देशभक्तोंकी विजय, ८ लाख लोगोंके ‘सोनी टीवी’की सदस्यता समाप्त करनेपर सिद्धूको किया बाहर !!


फरवरी १६, २०१९


कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धूको सोनी टीवीसे बाहर कर दिया गया है । पुलवामा आक्रमणके पश्चात अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धूने पाकिस्तानको निर्दोष बताते हुए कहा था कि आतंकका कोई देश नहीं होता, पाकिस्तानको गाली न दी जाए और उनसे वार्ता हो ।

इसीके पश्चात सिद्धूके विरुद्घ देशका क्रोध बढ गया था, और उसके पश्चात कई लोगोने सामाजिक प्रसार माध्यमपर सिद्धूको पाठ सिखानेको लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां लोगोके सामने रखीं । इनमेंसे एक थी सिद्धूकी आयका स्रोत ! सिद्धूकी आयका एक बडा स्रोत सोनी टीवी था और लोगोने सिद्धूके बहिष्कारको लेकर ‘सोनी चैनल’का भी बहिष्कार आरम्भ कर दिया !

आजकल लोग अपने चैनलको स्वयं ही चुन सकते हैं तो एक ही दिवसमें लगभग ८ लाख लोगोंने ‘सोनी टीवी’की सदस्यता समाप्त कर दी, जिसके पश्चात ‘सोनी’पर दबाव बढ गया और ‘सोनी’ने अब सिद्धूको बाहरका रास्ता दिखा दिया । यदि ,सोनी’ने ये कार्य आज न किया होता तो सम्भवतः देशके २० लाखके निकट लोग सोनीको अपने दूरदर्शन संचसे बाहर कर देते !

 

“चूंकि हमारा लोकतन्त्र और शासकगण ऐसे राष्ट्रद्रोहियोंके विरुद्घ कुछ नहीं करता है; अतः अब स्वयं जनताको ही कमान हाथमें लेकर ऐसे लोगोंको न्यायोचित ढंगसे पाठ पढाना होगा । प्रत्येक राष्ट्रद्रोही विष उगलता है; क्योंकि राष्ट्रने उसे उसकी पहुंचसे अधिक दिया होता है तो सबसे अधिक सरल होता है, उसकी आयका माध्यम छीन लेना । भूखे पेट अथवा रिक्त जेब किसीको राष्ट्रद्रोह नहीं भाता है; अतः अब ऐसे लोगोंको उचित दण्ड देना आवश्यक हो गया है !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : दैनिक भारत



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution