क्यों सीखें संस्कृत ? (भाग – ११)


आधुनिक वैज्ञानिकोंका मानना है कि संस्कृत पढनेसे गणित और विज्ञानकी शिक्षा ग्रहण करनेसे सरलता होती है, क्योंकि इसके पढनेसे मनमें एकाग्रता आती है। वर्णमाला भी वैज्ञानिक है । इसके उच्चारण मात्रसे ही गलेका स्वर स्पष्ट होता है । रचनात्मक और कल्पना शक्तिको बढावा मिलता है ।  स्मरण शक्तिके लिए भी संस्कृत रामबाण  है । आजकल ‘कॉल सेण्टर’में कार्य करनेवाले युवक-युवती भी संस्कृतका उच्चारण करके अपनी वाणीको शुद्ध कर रहे हैं । समाचार पढनेवाले (न्यूज रीडर), चित्रपट (फिल्म) और मंचके (थिएटरके) कलाकारोंके लिए यह एक उपचार सिद्ध हो रहा है । अमेरिकामें संस्कृतको वाक चिकित्साके (स्पीच थेरेपीके) रूपमें स्वीकृति मिल चुकी है । ऐसी विशुद्ध और वाणीको ओजस्वी बनानेवाली भाषाको आप क्या सीखना नहीं चाहेंगे ?



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution