मई ३१, २०१९
बंगालसे ममता बैनर्जीके तृणमूल कांग्रेसका राज्यसभा सांसद खुलकर बोल रहे हैं कि अगली बारसे हिन्दुओंको वोट करने नहीं देंगें ।
तृणमूल कांग्रेसके सांसद सुभाशीष चक्रबर्तीने कहा है कि अगली बारसे हिन्दुओंको वोट नहीं करने देंगें । बंगालके दक्षिण २४ परगना जनपदमें सुभाशीष चक्रबर्ती तृणमूल कांग्रेसके कार्यकर्ताओंसे वार्ता कर रहे थे, इस जनपदमें ४ लोकसभा सीट हैं और सभीको तृणमूल कांग्रेसने मुस्लिम वोट बैंकके कारण विजयी किया है और इस जनपदमें मुस्लिम जनसंख्या ४०% से अधिक है ।
इस जनपदमें लोकसभा सीटें विजय करनेपर सुभाशीष चक्रबर्ती स्थानीय तृणमूल कांग्रेसके कार्यकर्ताओं अब्रुल इस्लाम, केशर अहमद, नन्नू हुसैन, ओहीदुल इस्लाम, मोदसिर हुसैनका सम्मान कर रहे थे । कार्यकर्ताओंसे वार्ताके समय किस केन्द्रपर बीजेपीको कितना वोट मिला ?, उसकी चर्चा चल रही थी और पाया गया कि एक गांवके ३ केन्द्रोंपर बीजेपीको तृणमूल कांग्रेससे अधिक मत मिले ।
इसपर बोलते हुए तृणमूल सांसदने कहा कि मोदी और उसके समर्थकोंको चेतावनी देता हूं कि अगली बारसे हिन्दुओंको वोट नहीं करने देंगें !!
“कहां हैं लोकतन्त्र और उसके तथाकथित रक्षक ? एक राज्यसभाका सांसद खुलकर हिन्दुओंसे मताधिकार छीन लेनेकी बात कह रहा है; क्योंकि उस क्षेत्रमें हिन्दू उसकी पार्टीको वोट नहीं दे रहे हैं !! क्या इस देशमें विधान और दण्ड केवल साधारण नागरिकोंके लिए है ? घृणा फैलाने, विभाजन करने और ऐसे घृणित वक्तव्यमें अभीतक नेताजीको बन्दी क्यों नहीं बनाया गया ? यह हमारे न्यायतन्त्रकी वास्तविकता का बोध करवाता है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : डीबीएन
Leave a Reply