डेनियल पर्लके हत्यारेको स्वतन्त्र करनेके आदेशपर अमेरिकाने दी पाकिस्तानको चेतावनी


३० जनवरी, २०२१
         अमेरिकाने पाकिस्तानको चेतावनी दी है । पाकिस्तानने अमेरिकाके पत्रकार ‘डेनियल पर्ल’के हत्यारेको स्वतन्त्र करनेका आदेश दिया है ।  हत्यारे अहमद उमर सईद शेखने २००२में ‘पत्रकार पर्ल’की हत्याकी थी । अमेरिकाके विदेशमन्त्री ‘एंटनी ब्लिंकेन’ने कहा अमेरिका अपने नागरिककी सुरक्षाके लिए और उसपर हुए अत्याचारके लिए, न्याय दिलानेके लिए प्रतिबद्ध है । ‘शेखने ‘डेनियल’पर भीषण अत्याचार किए थे, इसलिए पाकिस्तानको शेखपर कठोर कार्यवाही करनी होगी और उसके लिए वैधानिक विकल्पोंकी पुनः समीक्षा करनी होगी ।
         २००२ में ‘डेनियल पर्ल’का अपहरण इसलिए किया गया था, जब वह पाकिस्तानकी गुप्तचर विभागकी ‘आईएसआई’ और अलकायदाके मध्य सम्बन्धोंपर आधारित समाचारोंकी जानकारी एकत्रित कर रहा था ।
     भारतीय शासनके प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तवने भी कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आतङ्कवादियोंके आरोपोंके बारेमें पाकिस्तानकी दोषसिद्धिकी ‘दर’ अति न्यून है । यह उपहासजनक है कि वहां आतङ्कवादीको उनके जघन्य अपराधोंके लिए दोषी नहीं पाया जाता ।
       ऐसे राष्ट्रका अन्त निश्चित है । अमेरिकाद्वारा मात्र चेतावनी  दी गई है, अच्छा होता अमेरिका पाकिस्तान को दण्ड देता । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ

 

स्रोत : ऑप इंडिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution