जून १३, २०१८
अण्टार्कटिकाकी हिम (बर्फ) बहुत शीघ्रतासे पिघल रही है ! हर वर्ष लगभग २०० बिलियन टन हिम पिघलकर समुद्रमें जा रही है, जिससेकी शीघ्रतासे समुद्रके जलका स्तर भी बढ रहा है । बुधवारको ८० वैज्ञानिरकोंके दल की ओरसे दिए विवरणमें ये बात सामने आई ।
विवरण मुताबिक गत एक दशकमें हिमके पिघलनेकी गति लगभग तीन गुणा हो गई है ! यदि यह हिम इसी गतिसे पिघलती रही तो समुद्रका जलस्तर बढनेसे भयावह प्रकारके बदलाव देखनेको मिलेंगे !
वैज्ञानिकोंने विश्वके देशोंको चेताया है कि यदि इसी तरहसे चलता रहा तो पर्यावरणमें भी बहुत ही हानिकारक बदलाव देखनेको मिलेंगे ! वैज्ञानिकोंके अनुसार ‘ग्रीन हाउस गैसों’का उत्सर्जन अल्प करनेके लिए अगले एक दशकसे भी अल्प समय बचा है ।
वैज्ञानिकोंने विवरणमें बताया है कि २०१२ से २०१७ के मध्य अण्टार्कटिकामें प्रत्येक वर्ष २१९ बिलियन टन हिम पिघल गई, जो कि एक दशक पूर्व ७३ बिलियन टन वार्षिक थी ! अब यह लगभग तीन गुणा तक बढ गई है !
स्रोत : दैनिक जागरण
Leave a Reply