भोजनके साथ कृत्रिम शीतपेय विष समान है !


आजकल पाश्चात्य भोजनालयोंमें भोजनके साथ शीतपेय परोसनेका प्रचलन है और जो भारतीय विदेशियोंको नेत्र मूंदकर अनुकरण करनेवाले हैं, वे उसे बडे इतराकर सेवन करते हैं; किन्तु ऐसा नहीं करना चाहिए ।

वस्तुत: भोजनके समय किसी भी प्रकारका, सामान्य तापमानसे नीचेका कोई भी शीतल पेय, विशेषकर कृत्रिम शीतल पेय पदार्थ कदापि न पीएं, इससे जठराग्नि बुझ जाती है और पेटमें भोजन सडने लगता है, जो भोजनके सर्व पोषक तत्त्वोंको नष्ट कर देता है |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution