एक अधिकोष (बैंक) कर्मचारीको ईसाई होनेके कारण पाकिस्तानमें चाकरीसे निकाला


२८ अप्रैल, २०२१
     पाकिस्तानमें एक अधिकोष (बैंक) कर्मचारीको कथित रूपसे ईसाई होनेके कारण चाकरीसे निकाल दिया गया । वसीम मकबूल नामका यह अधिकोष कर्मचारी ‘सेल्स’ व आयकर भरने सम्बन्धित विभागका मुख्य था । कुछ दिवस पूर्व ‘फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू’ने उसके विरुद्ध जांच की और चाकरीसे निकाल दिया । अब उसने न्यायके विश्वाससे कैथलिक ‘चर्च जस्टिस कमीशन’में परिवाद प्रविष्ट की है ।
     ‘यूसीए’ समाचारके अनुसार, ‘नेशनल बैंक ऑफ’ पाकिस्तानने वसीम मकबूलपर किसी वसीम शहजादके साथ ‘एफबीआर’ उपयोगकर्ता ‘आईडी’ और ‘पासवर्ड’ साझा करनेका आरोप लगाया था । वर्ष २०१८ में इस वसीम शहजादने आत्महत्या कर ली थी । वह भी अधिकोषमें ही कार्य करता था ।
     अपने परिवादमें मकबूलने बताया कि शहजादने ३ करोड रुपएका हाथोंसे लिखा आहरणपत्र अपने पिता और भाभीके खातेमें भेजा । वह अधिकोष प्रबन्धकके निर्देशोंपर धन एकत्रित करता था । २ वर्ष पूर्व प्रकरणमें जांचके पश्चात समस्त मुसलमान कर्मचारियोंको निर्दोष प्रमाणित कर दिया गया; किन्तु मुझे चाकरीसे बाहर कर दिया गया । अब महामारीके समयमें चाकरी मिलना अत्यधिक कठिन है ।”
     इस प्रकरणमें अधिवक्ता बेहराम खानने कहा कि, यह दुःखद है कि यहां धार्मिक रूपसे अल्पसङ्ख्यकोंको सहजतासे लक्ष्य बनाया जाता है । मुसलमान नागरिकोंके रक्षण हेतु मकबूलको ‘बलिका बकरा’ बनाया गया ।
     पाकिस्तानमें अल्पसङ्ख्यकोंपर अत्याचार नूतन घटना नहीं है । हिन्दुओंके साथ-साथ वहां अन्य पन्थोंको भी अत्यधिक प्रताडित किया जाता है । इनमें अधिकतर लोग अशिक्षित हैं और स्वच्छताकर्मी, किसानी या दिहाडी श्रमिकका कार्य करते हैं ।
      अभी नूतन घटनाके अनुसार, एक हिन्दू युवतीको भी पाकिस्तानमें एक अधेडके साथ बलपूर्वक विवाह करवाया गया; अतः पाकिस्तान जैसे राष्ट्रको समझाना भी मूर्खता है । इसका एक पर्याय ही रहता है, वह है आतङ्की राष्ट्रका नाश । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution