५ वर्षकी आयुसे प्रशिक्षण, माता-पिताने हिन्दुओंसे द्वेष करनेकी दी सीख, पुलिससे पाकिस्तानी मूलके पूर्व आतङ्कीने किया परिवाद 


३१ मई, २०२१
      ब्रिटेनमें जन्में पाकिस्तानी मूलके पूर्व आतङ्कवादीने अपने माता-पिताके विरुद्ध पुलिससे परिवाद किया है । इसमें उनपर बचपनसे कट्टरपन्थका प्रशिक्षण देनेका आरोप लगाया है । आतङ्कवादीने बताया है कि माता-पिताने ५ वर्षकी आयुसे ही उसे मुसलमान धर्मके लिए लडने और  अमुसलमानोंसे द्वेष करनेका प्रशिक्षण देना आरम्भ कर दिया था । कट्टरपन्थी विचारधारासे प्रेरित होकर उसे ब्रिटेनके विरुद्ध आक्रमणके लिए सिद्ध किया गया ।
    उसने यह भी विश्वासके साथ कहा कि वह ‘अलकायदा’से जुडे अनवर अल-अवलाकीके प्रशिक्षण शिविरमें भी भाग ले चुका है । अवलाकी यमनमें ‘ड्रोन’ आक्रमणमें मारा जा चुका है । पूर्व आतङ्कवादीने अपने माता-पिताको लेकर कहा, “उन्होंने मुझे बताया कि मुसलमान धर्मके विरुद्ध युद्ध चल रहा है और मुझे इस देशके विरुद्ध आक्रमणके लिए सज्ज रहना होगा ।” पूर्व जिहादी चरमपन्थीने बताया कि ‘लंदन काउंसिल’में बडे होनेके अन्तर्गत उसके भाई-बहन भी उसकी ही भांति कट्टरपन्थी थे ।
     जिस धर्ममें मनुष्यके स्थानपर आतङ्की बनाए जाते हों, देशभक्तिके स्थानपर देशद्रोहका प्रशिक्षण दिया जाता हो, वह धर्म भी कैसे कहा जा सकता है और उन व्यक्तियोंको मानवके रूपमें मानवताका शत्रु ही कहा जाएगा, जो अपने बच्चोंकों आतङ्की बना रहे हों । इस आतङ्की मानसिकतासे लडने एवं समाप्तिके लिए सभी राष्ट्रोंको एक साथ आना होगा, तभी इस विचारधाराका समूल नाश किया जा सकता है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution