लन्दन: एमसीबीने लगाया गम्भीर आक्षेप, कहा- ब्रिटेनकी सरकार इस्लामको नफरत करती है


ब्रिटेनके सबसे बडे मुस्लिम संगठनोंमें एकने गुरुवारको (३१ मई) देशके सत्तारुढ दल कंजरवेटिव दलपर इस्लामोफोबियाका (इस्लामको पसन्द न करना) आक्षेप किया और दल अध्यक्षसे सदस्योंकी बुद्धिसे इस जातिय सोच और दुराग्रहको हटानेके लिए समूचे प्रकरणकी जांचको कहा । मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेनने (एमसीबी),  पिछले वर्ष संसद परिसरमें एक संगोष्ठीमें, पश्चिम बंगालके एक विवादास्पद वक्ता तपन घोषकी उपस्थितिको कुछ टोरी (कंजरवेटिव पार्टीका पूर्व रुप) सांसदोंकी मुस्लिम विरोधी गतिविधियोंका उदाहरण बताया ।

एमसीबीके महासचिव हारुन खानकी ओर से कंजरवेटिव दलके अध्यक्ष ब्रैंडन लेविसको भेजे गये एक पत्रमें लिखा है ,‘‘ सांसद बॉब ब्लैकमैनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई; जिन्होंने निरन्तर इस्लामोफोबियापर छाप लगानेका काम किया है । ब्लैकमैनने कट्टर दक्षिणपंथी टोमी रोबिनसनके मुस्लिम विरोधी पोस्टको रिट्वीट किया , मुस्लिम विरोधी चरमपंथी तपन घोषकी संसदमें आवभगत की , मुस्लिम विरोधी पोस्ट फेसबुकपर सांझा किया और इस सप्ताह वह इस्लामोफोबिक फेसबुक समूहके सदस्य पाए गए ।’’


उत्तरी लंदनमें भारतीय मूलके लोगोंकी बहुलता वाले निर्वाचन क्षेत्र, हैरो पूर्वके सासंद ब्लैकमैनने, कट्टरपन्थी हिंदू संहतिके संस्थापक घोषकी टिप्पणीसे किनारा कर लिया था ।  पिछले वर्ष अक्तूबरमें घोषने एक संगोष्ठीमें भाषण दिया था जिसकी मेजबानी ब्रिटिश हिंदुओंसे सम्बद्ध ऑल पार्टी पार्लियामेंटरी दलका अध्यक्ष बनकर की थी ।

ब्लैकमैनने आज एक वक्तव्यमें कहा, ‘‘मैंने संसदमें तपन घोषकी मेजबानी नहीं की । उन्हें मेरी जानकारीके बिना एक संगठनने आमन्त्रित किया था । भूतकालमें मैंने भूलवश सोशल मीडिया पोस्ट सांझा किया; जिसके लिए मैंने उस समय क्षमा मांगी थी ।’’ एमसीबीने कुछ और घटनाओंका भी वर्णन किया है । एमसीबीके पत्रपर कंजरवेटिव दलने कहा कि हम सभी घटनाओंको गम्भीरता से लेते हैं ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution