इमरान खानने स्वीकारा, पाकिस्तानमें रचा गया था मुम्बई आक्रमणकी षडयन्त्र !


दिसम्बर ८, २०१८

पाकिस्तानके प्रधानमन्त्री इमरान खानका कहना है कि उनकी सरकार २००८ के मुम्बई आक्रमणके षडयन्त्रकारियोंको दण्ड देना चाहती है और यह पाकिस्तानके हितमें है । एक प्रकारसे उन्होंने मान लिया कि इस आक्रमणका षडयन्त्र पाकिस्तानकी धरतीपर रचा गया था ।

इमरान खानका यह वक्तव्य उस समय आया है जब नरेन्द्र मोदी सरकारने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और वार्ता एक साथ नहीं हो सकते हैं । गत माह विदेश मन्त्री सुषमा स्वराजने स्पष्ट रूपसे कहा था कि पाकिस्तानके साथ किसी भी प्रकारकी वार्ता तब तक आरम्भ नहीं की जा सकती, जब तक वह भारतके विरुद्ध सीमा पार आतंकी गतिविधियोंको बंद नहीं कर देता ।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तरपर आतंकवादको लेकर बुरे ढंगसे आलोचनाका सामना करने वाले पाकिस्तानके प्रधानमन्त्री इमरानने जुलाईमें मतदान विजयी करनेके पश्चात अपने प्रथम सम्बोधनमें कहा था कि भारत एक पग आगे बढेगा तो हम दो चलेंगे ।

प्रधानमन्त्री बननेके पश्चात प्रथम बार किसी विदेशी समाचार-पत्रको दिए अपने साक्षात्कारमें इमरान खानने कहा, ‘हम २००८ में मुम्बईमें आतंकी आक्रमणमें आतंकियोंपर कार्यवाही चाहते हैं । मैंने अपनी सरकारको इसकी स्थितिको जाननेके आदेश दिए हैं । इस प्रकरणको सुलझाना हमारे लिए आवश्यक है, क्योंकि यह एक आतंकी आक्रमण था ।’

भारत मुंबई आक्रमणको लेकर पाकिस्तानको ढेरों साक्ष्य दे चुका है, परन्तु पाकिस्तानकी ओरसे कोई कार्रवाई नहीं किए जानेपर दोनों देशोंके सम्बन्धोंमें किसी स्तरका सुधार नहीं हो सका है । भारत पहले ही लश्कर प्रमुख हाफिज सईदके विरुद्ध कार्यवाही करनेकी मांग करता रहा है, जबकि सईद आज भी पाकिस्तानमें खुलेआम घूम रहा है ।

 

“तो क्या अब इमरान खान आतंकियोंपर कार्यवाही करेंगें ? अथवा यह भी पाकिस्तानकी लास्तविक नीति ‘हाथीके दांत’की भांति सिद्ध होगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution