‘सीआइए’के पूर्व अधिकारीको चीनको गुप्त सूचनाएं देनेके दोषमें न्यायपीठने दोषी पाया !


जून ९, २०१८

वॉशिंगटन: संघीय न्यायपीठने ‘सीआईए’के एक पूर्व अधिकारीको गुप्त सूचनाएं, चीनी दलालको (एजेंट) देनेके प्रकरणमें दोषी पाया गया है । न्याय मन्त्रालयने यह सूचना दी है । केन्द्रीय गुप्तचर विभागके पूर्व अधिकारी केविन पैट्रिक मैलोरीको (६१) २१ सितम्बरको दण्ड दिया जाएगा और उन्हें अधिकतम, सम्पूर्ण जीवन बन्दी बनानेका दण्ड हो सकता है । अमेरिकाके सहायक महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) जॉन डेमर्सने कहा, ‘‘यह दुखद दिन है, जब एक अमेरिकी नागरिकको विदेशी शक्तियोंके गुप्तचरके रूपमें दोषी पाया गया है !’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुप्तचरका यह कृत्य एकमात्र प्रकरण नहीं है । ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ने हमारे देशकी गुप्त सूचनाओंको प्राप्त करनेके लिए परिष्कृत और समेकित प्रयास किए हैं । आज की दोषसिद्धि यह दिखाती है कि हम इस आतंकके प्रति सजग हैं और इसके जरिए संयुक्त राज्यको संकटमें डालने वालेको उत्तरदायी ठहराते हैं !’’ न्यायालयकी सुनवाईके समय प्रस्तुत साक्ष्योंके अनुसार मैलोरीने मार्च और अप्रैल २०१७ में शंघाईकी यात्रा की और वहां माइकल यांग नामक व्यक्तिसे भेंट की थी, जो चीनकी गुप्तचर सेवाके लिए कार्य करता था ।

वहीं दूसरी ओर चीनी सरकारके ‘हैकर्स’ने अमेरिकी नौसेनाके ठेकेदारसे नई तरहकी जहाज रोधी प्रक्षेपास्र (मिसाइल) विकसित करनेकी गोपनीय योजना सहित समुद्रके नीचे युद्धसे सम्बन्धित कई अति संवेदनशील सूचनाएं चोरी कर ली है । अमेरिकी अखबार ‘द वाशिंगटन पोस्ट’के एक समाचारके अनुसार, जनवरी और फरवरीमें लगभग ६१४ ‘गीगाबाइट’ सूचना चोरी की गई ! इनमें वर्ष २०२० तक अमेरिकी पनडुब्बियोंके लिए प्रयोग किए जाने वाली सुपरसोनिक जहाज रोधी प्रक्षेपास्र (मिसाइल) विकसित करनेकी गोपनीय योजना भी सम्मिलित है ।

समाचारपत्रने अमेरिकी अधिकारियोंके सूत्रों से कहा है कि चोरीकी गई गोपनीय सूचनामें ‘सी ड्रैगन’ नाम की गोपनीय परियोजनासे सम्बन्धित सूचना भी है । साथ ही संकेत और निरीक्षण सामग्री (सेंसर डेटा) और नौसेनाकी पनडुब्बी विकास ईकाईकी ‘इलेक्ट्रॉनिक’ युद्ध सम्बन्धी ‘लाइब्रेरी’ भी इसमें सम्मिल है । चीनी ‘हैकर्स’ने एक ठेकेदारके संगणकको ‘हैक’करके ये सूचनाएं चोरी की ।

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution