अगस्त ३०, २०१८
अफगानिस्तानके सुरक्षा बलोंको आतंकी संगठन तालिबान और इस्लामिक स्टेटके (आइएस) विरुद्ध बडी सफलता मिली है । बघलान प्रान्तमें सुरक्षा बलोंकी कार्यवाहीमें तालिबानका प्रमुख अधिकारी कारी कय्यूम अपने तीन अन्य साथियोंके साथ मारा गया । वहीं, नांगरहार प्रान्तमें हवाई आक्रमणमें आइएस अधिकारी यासिर खुरासानी सहित छह आतंकी मारे गए ।
कारीका मारा जाना प्रान्तमें तालिबानके लिए बडा झटका माना जा रहा है । गत शनिवारको इसी प्रान्तमें एक अन्य आक्रमणमें ‘आइएस’का बडा अधिकारी अबू साद इरहाबी मारा गया था ।
अफगान सेनाके प्रवक्ताने गुरुवारको बघलानमें की गई कार्यवाहीकी सूचना देते हुए कहा, “सुरक्षा बलोंने प्रान्तके डाण्ड-ए-घोरी प्रान्तमें आंतकियोंके ठिकानोंपर आक्रमण किया था । इसमें कुख्यात तालिबान अधिकारी कारीकी मौत की पुष्टि हुई है । उसके साथ तीन अन्य आतंकी भी मारे गए ।” तालिबानने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है ।
स्रोत : दैनिक जागरण
Leave a Reply