‘अमेजॉन प्राइम’के ‘ताण्डव’पर उत्तर प्रदेश पुलिस कठोर, ३.५ घण्टे पूछताछ, अनेक प्रश्न अनुत्तरित


२४ फरवरी, २०२१
     उत्तर प्रदेशकी पुलिसने हिन्दुओंका अपमान करनेवाली ‘ताण्डव’ ‘वेब सीरीज’को लेकर कार्यवाही आरम्भ कर दी है । इस प्रकरणमें मंगलवार, २३ फरवरीको वक्तव्य प्रविष्ट करानेके लिए ‘अमेजॉन प्राइम’की मुख्य अधिकारी अपर्णा पुरोहित लखनऊके हजरतगंज पुलिस थाने पहुंची । दोपहरके २ बजे पहुंची अपर्णाका वक्तव्य बन्द कक्षमें प्रविष्ट किया गया । लगभग साढे ३ घण्टोंतक उनका वृतान्त लिखा गया । उत्तर प्रदेश पुलिस इस प्रकरणमें तीव्र गतिसे आगे बढ रही है ।
     १८ जनवरीको प्रविष्ट किए गए इस घटनामें अपर्णा पुरोहितका प्रकरण प्रविष्ट करानेकी प्रक्रियाकी ‘वीडियोग्राफी’ भी कराई गई । पुलिसने इस घटनामें १०० प्रश्नोंकी सूची बनाई थी; परन्तु अपर्णा पुरोहित पहले दिन कई प्रश्नोंके उत्तर नहीं दे सकीं; इसलिए अभी कई प्रश्नोंको लेकर पूछताछ अधूरी है । अपर्णा पुरोहितके साथ उनके सुरक्षाकर्मी और अधिवक्ता भी साथ गए थे, जिन्हें कक्षके बाहर ही रोक दिया गया ।
     अपर्णा पुरोहितसे पूछताछका क्रम चलता रहेगा । ‘इलाहाबाद हाईकोर्ट’की एकल पीठने इस प्रकरणमें उन्हें थाने पहुंचकर वक्तव्य प्रविष्ट करानेका आदेश दिया था । इस घटनामें निर्देशक अली अब्बास जफर और निर्माता हिमांशु कृष्ण मैहरका वक्तव्य मुम्बईमें ही प्रविष्ट किया गया था । ‘ताण्डव’में हिन्दू देवी-देवताओंका उपहास करने और हिन्दू धर्मका अपमान करनेके पश्चात देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे । ‘शो’के निर्माताओंने क्षमा भी मांगी थी ।
     उल्लेखनीय है कि ‘ताण्डव’के सम्बन्धमें, कुछ दिनों पूर्व लखनऊमें परिवाद प्रविष्ट किया गया था । इस सम्बन्धमें जांचके लिए ‘यूपी’ पुलिस मुम्बई भी गई थी । गुरुवार, २१ जनवरीको पुलिसका दल निर्देशक, लेखकके घर तथा ‘प्रोड्यूसर’के कार्यालय पहुंचा था; परन्तु इनमेंसे कोई भी नहीं मिला था । इन सभीके विरुद्ध ‘सीरिज’केद्वारा लोगोंकी धार्मिक भावनाएं आहत करनेके आरोपमें परिवाद प्रविष्ट है ।
      ‘अमेजॉन प्राइम’द्वारा एक नहीं, वरन अनेक बार हिन्दुओंके विरुद्ध चलचित्रका निर्माणकर हिन्दू देवी-देवताओंका अनादर किया जाता है । क्या यही कार्य वह अन्य पन्थोंके विरुद्ध करेंगे ? नहीं; क्योंकि हिन्दू एकजुट नहीं है; अतः हम सभीको एकजुट होकर इनका प्रतिकार करना होगा । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution