विवेकशील तसलीमा नसरीनने पुलवामा आक्रमणपर बताया आतंकका धर्म !!


फरवरी १७, २०१९


एक ओर भारतमें अनेकानेक राष्ट्रद्रोही ‘आतंकका कोई धर्म नहीं, राष्ट्र नहीं’, ऐसे वक्तव्य देते हैं; परन्तु तसलीमा नसरीनने ऐसे ही लोगोको प्रखर उत्तर दिया है; क्योंकि वो अच्छेसे जानती हैं कि आतंकवादका धर्म होता है या नहीं !

 

तस्लीमाका ट्वीट :

“Don’t say terrorism has nothing to do with religion. The truth is, terrorism has lots of things to do with religion.

Young Muslims get radicalized&desperate to go to heaven by killing kaffirs. Islamic states&societies need2be secularized.A strong progressive movement is necessary2 inspire ppl2 hv rational logical mind instead of irrational blind faith, to believe in humanism, but not in barbarism.”

 

तसलीमाने कहा कि ऐसा न कहो कि आतंकवादका कोई धर्म नहीं होता, वास्तवमें धर्मसे ही आतंकवादका बहुत कुछ लेना-देना होता है ! युवा मुसलमान काफिरोंको मारकर जन्नतमें जानेको आतुर रहते हैं !

 

अब आतंकी स्वयं ही अपना धर्म बताते हैं, स्वयं ही उद्घोषकर आतंकी आक्रमण करते हैं, जबकि उनके संरक्षक आकर लोगोंको यह कहते हैं कि आतंकवादका कोई धर्म नहीं होता और अब कुछ आतंक संरक्षक तो आतंकवादका कोई देश नहीं होता वाली बात भी कहने लग गए हैं !!

 

“इस समूचे विश्वमें कुछ ही मुस्लिम बुद्धिजीवि व विवेकशील हैं, जो इस्लामके अनुचित कृत्योंकी भर्तस्ना करते हैं ! तस्लीमाजी उन्हींमेंसे एक हैं, जो इस्लामकी बुराइयोंके विरुद्घ मुखर होकर बोलती हैं ! ऐसे विवेकशील जन अभिनन्दनके पात्र हैं; परन्तु दुःखद है कि हिन्दू धर्ममें जन्म लेनेके पश्चात भी कई बुद्धिहीन राष्ट्रद्रोहियोंको न आतंकका देश समझमें आता है और न धर्म और उससे भी विचित्र यह है कि जो बात तस्लीमा जैसे विवेकशील मुस्लिमोंको समझ आती है, वो भारत शासन आजतक समझ नहीं पाया है !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : ऑप इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution