अबु धाबीमें पोप फ्रांसिस और इमामके मध्य हस्ताक्षर हुआ एतिहासिक घोषणा पत्र !!


जनवरी ७, २०१९

 

पोप फ्रांसिस इस समय अपने एतिहासिक सऊदी अरबके भ्रमणपर हैं । अपने इस भ्रमणपर उनके और अल-अजहर मस्जिदके शाही इमाम शेख अहमद अल-तैयबके मध्य एक एतिहासिक घोषणा पत्रपर हस्ताक्षर हुए हैं । इस घोषणा पत्रमें दोनोंने विश्वके कई देशों, धर्मों और जातियोंसे शान्ति और सौहार्दकी विनती की है । कैथोलिक गिरिजाघरके प्रमुख पोप फ्रांसिसकी अरब कॉन्‍टीनेंटकी यह प्रथम यात्रा है । इस्लामका आरम्भ अरब प्रायद्वीपसे ही हुआ था ।

जिस समय घोषणा पत्र हस्ताक्षर हो रहा था उस समय ईसाई, इस्‍लाम, यहूदी और दूसरे धर्मोंको माननेवाले लोग उपस्थित थे । शेख अहमद सुन्‍नी इस्‍लामके एक प्रतिष्ठित पदपर हैं । दोनों धार्मिक नेता हाथोंमें हाथ डाले जब जनताके मध्य आए तो लोगोंने उनका स्‍वागत किया । पोप अबु धाबीमें रहनेवाले १,३५,००० कैथोलिक निवासियोंके लिए अभीतककी सबसे बडी सभाको सम्बोधित करनेवाले हैं । अबू धाबीके काहिरामें, सुन्नी इस्लामके प्रतिष्ठित मदरसे अल-अजहरके इमाम शेख अहमद अल-तैयबने पोपके साथ वार्ता की । दोनों धार्मिक नेताओंने ‘विश्व शांति और एक साथ रहनेके लिए मानवीय भाईचारे’को बढावा देनेके लिए एक घोषणा पत्रपर हस्ताक्षर किए । वेटिकनने इसे ‘ईसाइयों और मुसलमानों’के मध्य वार्ताकी दिशामें एक महत्वपूर्ण पग बताया है । उन्होंने ‘आस्थाकी स्वतन्त्रता’, ‘सहिष्णुताकी संस्कृतिका प्रचार’, ‘पूजा स्थलोंके संरक्षण’ और अल्पसंख्यकोंके लिए ‘पूर्ण नागरिक’ अधिकार देनेकी भी विनती की ।

 

“हास्यास्पद है कि समूचे विश्वमें अशान्तिका प्रसार करनेवाले शान्ति वार्ता कर रहे हैं, तो क्या अब यह मानना चाहिए कि भारतमें वेटिकनसे धर्मान्तरणके लिए कोई धन नहीं आएगा ? क्या किसी मौलवीको इस्लामिक विष प्रसारित करनेके लिए अरबसे धन नहीं मिलेगा ? तथाकथित पन्थोंके अध्यक्ष कृपया बताएं !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : वन इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution