चौथे दिन भी पाकिस्तानका निकृष्ट कृत्य जारी है, आजकी गोलाबारीमें ४ नागरिकोंकी मृत्यु, ७० सहस्त्र लोगोंने छोडा घर


पाकिस्तानका निकृष्ट कृत्य निरंतर चौथे दिन भी जारी है। अरनिया, सांबा और हीरानगर क्षेत्रमें आज भी पाकिस्तानकी ओरसे गोलीबारी हो रही है। सांबामें अब तक दो, हीरानगरमें एक और आरएस पुरामें भी एक नागरिककी मृत्यु हो गई है, जबकि ६ चोटिल हो गए हैं। जबकि तीन बीएसएफके जवान भी चोटिल हुए हैं।

वहीं अनंतनागके बिजबिहाडा क्षेत्रमें आतंकियोंने ग्रेनेडसे आक्रमण किया है। इसमें ग्यारह स्थानीय नागिरक चोटिल हुए हैं। घटनाके तुरंत बाद सुरक्षाबलोंने क्षेत्रको घेर कर आतंकियोंका अन्वेषण आरम्भ कर दिया है।

तीसरे दिन पाकिस्तानने आईबी से लेकर सीमा रेखापर पुंछ जिलेके दिगवार क्षेत्रतक गोले दागे गए। आईबीपर सांबा, अरनिया, रामगढ, आरएस पुरा व हीरानगर क्षेत्रोंमें पाकने भारी गोलाबारी की, जिसमें बीएसएफके जवान, ७० वर्षकी एक वृद्ध महिला सहित आठ लोग आहत हो गए।
इन पांच क्षेत्रोंमें गोलाबारीसे १०० से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। पाकने ३० से अधिक पोस्टोंको निशाना बनाकर ८० व १२० एमएमके गोले दागे। कई मकानोंको क्षति पहुंची है। ७० हजारसे अधिक लोग सुरक्षित स्थानोंपर चले गये हैं। गांवोंमें चारों ओर निर्जनताका वातावरण है। पांच किलोमीटरके घेरेमें आने वाले विद्यालय बन्द हैं।

बचाव शिविर सक्रिय कर दिए गए हैं। बीएसएफकी प्रत्युत्तरमें पाकके कई बंकरोंको हानिकी सूचना है। एक रेंजर और चारवां गांवके तीन पाक नागरिकोंके आहत होनेका समाचार है।

डिवकाम हेमंत शर्माने बताया कि आरएस पुरा तथा अरनिया क्षेत्रमें बचाव शिविर सक्रिय कर दिए गए हैं। शिक्षण संस्थानों व सरकारी भवनोंमें स्थापित इन शिविरोंमें अभी कुछ ही लोग पहुंचे हैं। अधिकतर अपने रिश्तेदारोंके यहां चले गए हैं। शिविरमें सभी सुविधाओंके प्रबंध किए गए हैं ताकि लोगोंको मुसीबतोंका सामना न करना पडे।

आरएस पुरा क्षेत्रके अब्दुल्लियां, कोरोटाना खुर्द, नई बस्ती कोरोटाना, सुचेतगढ, नेकोवाल, जोडा फार्म,  चंदू चक, सई खुर्द, लाइयां, विधिपुर, बेरा, बेगा, फ्लोरा, नई बस्ती, घराना और अरनिया क्षेत्रके अरनिया, त्रेवा, पिंडी, सई, कदवाल कैंप व चिनिया गांव प्रभावित हुए हैं।

पाकिस्तानने सोमवार रात आरएस पुरा क्षेत्रकी दस और अरनियाकी बाहर पोस्टों सहित आवासीय क्षेत्रोंको निशाना बना कर गोलाबारी शुरू कर दी, जो मंगलवार दोपहरतक जारी रही। आरएस पुरा क्षेत्रके जोडा फार्ममें मंगलवारको मोर्टार शेल गिरनेसे १३ कुल्ले भस्म हो गए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution

Fatal error: Uncaught Error: Call to undefined function WPB\MissedScheduledPostsPublisher\wp_nonce_tick() in /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php:39 Stack trace: #0 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php(165): WPB\MissedScheduledPostsPublisher\get_no_priv_nonce() #1 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/class-wp-hook.php(308): WPB\MissedScheduledPostsPublisher\loopback('') #2 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/class-wp-hook.php(332): WP_Hook->apply_filters(NULL, Array) #3 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action(Array) #4 /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-includes/load.php(1124): do_action('shutdown') #5 [internal function]: shutdown_action_hook() #6 {main} thrown in /home/u600064039/domains/vedicupasanapeeth.org/public_html/hn/wp-content/plugins/missed-scheduled-posts-publisher/inc/namespace.php on line 39