भारत में दो तरह के लोग है एक तो ऐसे जो आतंकियो को अपना बनाकर उनके अधिकारों का रोना रोते रहते है और इनके मुह से देश के सुरक्षाबलों के लिए सहानुभूति भरा एक शब्द नही निकलता, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग है जो भारत को आतंक मुक्त देखना चाहते है और आतंकियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते है |
आतंकियो का समर्थन करने वालो को हम सेक्युलर कहते है और आतंक के विरोध में आवाज उठाने वालो को राष्ट्रवादी कहते है . इन्ही राष्ट्रवादियो में अभिजीत भट्टाचार्य ने अपना नाम भी जुड़वा लिया है |
अभिजीत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “पुलिस और सुरक्षाबलों को आतंवादियो के खिलाफ कार्यवाही करने की पूरी छुट दी जानी चाहिए इस देश की अदालतों का समय इन इस्लामिक आतंकियो के लिए बर्बाद नही किया जाना चाहिए”उनका कहना था कि पहले ही देश में बहुत से केस लम्बित पड़े रहते है ऊपर से यह इस्लामिक आतंकियो की वजह से कोर्ट का समय बर्बाद होता है और भारत में कर देने वाले लोगो के पैसो से आतंकवादियो को सालों साल मुफ्त में खाना खिलाया जाता है जो ठीक नही है .
बता दें कि अभिजीत पहले से भी इस्लामिक आतंकियो और पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध भी करते रहे है .इससे पहले अभिजीत ने मध्य प्रदेश पुलिस का समर्थन करते हुए कहा था कि ”अगर किया गया एनकाउंटर असली था तो आपको सलाम और अगर एनकाउंटर फर्जी था तो आपको हजारो सलाम”
सौजन्यसे: http://hindutva.info/
Leave a Reply