गिरिजाघरमें जानेसे ठीक होंगें रोग’, इस प्रलोभनमें फंस ईसाई बने २५ आदिवासियोंकी हुई ‘घर वापसी’!!


जून १३, २०१९

झारखण्डके गुमला जनपदके भरनो प्रखंड स्थित मसिया महुआटोली गांवके १० परिवार निर्धनताके कारण अपने मूल धर्मको छोडकर दूसरे धर्मको अपना लिए थे; परन्तु हिन्दू जागरण मंचके कारण ये लोग पुनः अपने सरना धर्ममें वापस लौट आए हैं । ग्राम प्रधानने सभीका पैर धोकर सरना धर्ममें वापसी कराई हैं । ये सभी १० परिवार पांच माह पूर्व सरना धर्म छोडकर दूसरे धर्मको अपना लिए थे; परन्तु बुधवार, १२ जूनसे ये लोग पुनः अपने सरना धर्ममें वापसी कर लिए हैं ।

हिन्दू जागरण मंचने गांवमें ग्राम प्रधान, वार्ड गांवके सभी बडे-बुजुर्ग, महिला-पुरुष, युवक-युवतीके साथ सबके परामर्शसे घर वापसी करवाई है, जिसमें मुख्य भूमिका  किशोर साहू, सन्तोष पंडा, वाणी कुमार राय, जगरनाथ भगत, संदीप उरांव, मेघा उरांव, भीखा भगत, मीना देवी, मनोज वर्मा, ग्राम प्रधान तेलगा मुंडा, पहान गंगू मुंडा, सधवा मुंडा, हिन्दू जागरण मंचके कार्यकर्ता बिट्टू गुप्ता, राहुल केशरी, मुरारी केशरी, रंजन गोप, विनय पंडा, आभुस मुंडाने निभाई ।

इन लोगोंकी देखरेखमें गांवमें कार्यक्रम आयोजितकर सभीकी घर वापसी कराई गई । वक्ताओंने कहा कि धर्म नहीं परिवर्तन करें, यह महापाप है । मौकेपर बताया गया कि सभी रोगसे पीडित होने और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होनेके कारण धर्म परिवर्तन किए थे ।

लोगोंने धर्म परिवर्तन करनेका कारण बताते हुए कहा कि उनके परिवारोंमें मिरगी, यक्ष्मा, गठिया आदि रोगोंसे आक्रांत लोग हैं । वे लोग लगभग एक दशकसे इन रोगोंसे पीडित हैं । लोगोंने बताया कि पादरियोंने उन्हें बहलाया-फुसलाया और धर्म परिवर्तन करानेको कहा ।  पादरियोंने कई अन्य प्रकारके प्रलोभन देते हुए रोग ठीक कर देनेका भी आश्वासन दिया । पादरियोंने उन्हें बताया कि ईसाई चंगाई सभामें जानेसे ऐसे रोग ठीक हो जाते हैं । जब हिन्दू जागरण मंचके लोगोंको यह बात ज्ञात हुई तो उन्होंने घर-घर जाकर लोगोंको समझाना आरम्भ किया । इसके पश्चात इन लोगोंकी ‘घर वापसी’ हो सकी है ।

“हिन्दू जागरण मंचके लोगोंको साधुवाद, जो निस्वार्थ भावसे हिन्दू धर्मके लिए कार्यरत है । आज ऐसे अनेक संगठनोंकी आवश्यता है, जो केवल बातें करनेके स्थानपर कार्य करें और सभी हिन्दू भी इसीप्रकार ईसाई मिशनरियोंके षडयन्त्रको निष्फल करें । “- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : प्रभात खबर & जागरण



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution