जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पिछले साल 82 सुरक्षाकर्मी मारे गए जो कि पिछले आठ साल में सबसे ज्यादा है। गृह विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2016 में 82 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गयी जबकि 2008 में 85 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
आंकड़ों के मुताबिक, 2009 में 79 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई, जबकि 2010 में 69, 2013 में 53, 2014 में 47, 2015 में 39, 2011 में 33 और 2012 में 15 मौतें हुयी।
वर्ष 2007 में 122 सुरक्षाकर्मी मारे गए। वर्ष 2006 में 182 और 2005 में 244 कर्मियों की मौत हुई थी।
सौजन्यसे : http://zeenews.india.com
Leave a Reply