हिन्दुओंकी विजय, चलचित्र जीरोके ‘कृपाण’ सम्बन्धी विवादित दृश्यको हटाया जाएगा !


दिसम्बर १९, २०१८

 

शाहरुख खानके चलचित्र ‘जीरो’के निर्माता रेड चिलीजने चलचित्रमें शाहरुखके एक दृश्यको लेकर बॉम्बे उच्च न्यायालयमें अपना उत्तर प्रविष्ट कर दिया है । एएनआई न्यूज विभागके अनुसार याचिकामें निर्माताने बताया है कि शाहरुख खान फलकमें (पोस्टरमें) कृपाण लेकर नहीं खडे हैं । इसके पश्चात चलचित्रके उस दृश्यको परिवर्तित कर दिया गया है, जिससे विवाद हुआ है । चलचित्रके निर्माताने यह स्पष्ट कर दिया है कि सम्बन्धित दृश्योंको परिवर्तित करनेके लिए उचित पग उठाए गए हैं ।

उल्लेखनीय है कि चलचित्र अपने एक विज्ञापन-पटको (पोस्टर) लेकर कुछ दिनों पहले विवादोंमें आई थी । शाहरुख खान चलचित्रके एक पटमें अमेरिकाके एक स्थानपर हाथमें कृपाण लिए दिख रहे हैं । निक्कर-बनियान पहने और गलेमें नए नोटोंकी माला पहने शाहरुखका यह चित्र विवादोंका विषय बन गया ।

याचिकाकर्ता अधिवक्ता अमृतपाल सिंह खालसाका कहना है कि उन्हें चलचित्रसे आपत्ति नहीं है, वरन् वह तो केवल एक दृश्यपर प्रश्न कर रहे हैं, जो कि सिख समुदायकी भावनाको आहत कर सकता है ।

अमृतपालने बताया कि कृपाणको केवल कुछ विशेष अवसरोंपर पहना जा सकता है और इसे जिस प्रकार पहना गया है, चलचित्र इसका उपहास बना रही है ।

 

“यह हिन्दुओंके संगठनकी विजय है, परन्तु हिन्दुओंने वैधानिक रूपसे लडकर प्रयास करना चाहिए चलचित्र निर्माता ऐसा दुष्कृत्य करनेसे पूर्व भी सोचे, ताकि धर्मकी बार-बार विडम्बना न हो !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution