“हिन्दुत्व अत्यन्त शक्तिशाली संस्कृति है” – डेविड फ्रोली


david-froli

पद्मभूषणसे सम्मानित अमेरिकी वैदिक विद्वान् डेविड फ्रॉली भारतमें पण्डित वामदेव शास्त्रीके नामसे भी जाने जाते हैं । वह वेद, हिन्दुत्व, योग, आयुर्वेद और वैदिक ज्योतिषपर कई ग्रन्थ लिख चुके हैं । ‘ट्रिपल तलाक’ और समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) जैसे विषयोंपर देशमें चल रही चर्चाको लेकर वह चिन्तित हैं । वह कहते हैं कि भारत संवैधानिक व्याख्याके अनुसार स्वयंके धर्मनिरपेक्ष होनेकी घोषणा तो करता है; परन्तु यथार्थमें यहां कोई समान नागरिक विधान नहीं है । वह संविधानसे ‘सोशलिस्ट’ शब्द हटानेकी भी अनुशंसा करते हैं ।

डेविड फ्रोलीके अनुसार हिन्दुत्वके विरुद्ध सांस्कृतिक युद्ध चल रहा है, क्या हिन्दुत्व संकटमें है? इस प्रश्नपर आपका कहना है कि हिन्दुत्वके विरुद्ध सांस्कृतिक युद्ध इसलिए चल रहा है; क्योंकि यह एक बहुत शक्तिशाली संस्कृति है । भारतमें इन दिनों चल रही हिन्दू गतिविधियोंकी प्रसारमाध्यम (मीडिया) और कथित बुद्धिजीवी आलोचना कर रहे हैं । यहांतक कि न्यायालय भी ऐसा कर रहे हैं । भारतका सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) अकारण ही हिन्दू परम्पराके विरुद्ध निर्णय दे रहा है । न्यायालय ईसाई या इस्लामिक परम्पराके विरुद्ध ऐसा नहीं कर रहे हैं । हम देख रहे हैं कि हिन्दुत्वके बारेमें जो जानकारी आ रही है वह अहिन्दुओं जैसे मार्क्सवादियोंसे, ईसाइयोंसे और यहांतक कि अमेरिकासे आ रही है । अमेरिकामें कई धार्मिक विभाग हैं और उनमें उन्हींके धर्मसे सम्बन्धित लोग जो पढा रहे हैं; परन्तु हिन्दू विभागमें कदाचित ही कोई हिन्दू है ।

न्यायालय के सम्बन्धमें डेविड फ्रोलीका कहना है कि कौन-सी धार्मिक परम्परा सही है और किसपर प्रतिबन्ध होना चाहिए, यह न्यायपालिकाका विषय नहीं है । आश्चर्य है कि जो न्यायालय जल्लीकट्टू या दहीहाण्डीपर निर्णय देता है, वह अन्य पन्थोंके विषयोंपर मौन रहता है | “न्यायपालिका नहीं तो कौन इस सम्बन्धमें बोलेगा; क्योंकि ऐसी परम्परासे कई लोग मरते हैं”, इस कुतर्कपर आपका कहना है कि लोग तो ‘क्रिसमस ट्री’में आग लगानेसे भी मरते हैं, तो क्या उसे प्रतिबन्धित कर देंगे ? प्रतिबन्धके स्थानपर अधिक सुरक्षाके उपाय किए जाने चाहिए । लोग भगदडमें मरते हैं तो क्या धार्मिक एकत्रीकरणको प्रतिबन्धित कर देंगे ? आवश्यक यह है कि ऐसे तथ्योंपर धार्मिक समुदाय या पन्थ स्वयं ही विचार करें और निर्णय करें कि उनसे कोई क्षति न हो । प्रसारमाध्यम तब प्रश्न नहीं उठाते जब हिन्दूवादियोंपर, ‘आरएसएस’ कार्यकर्ताओंपर आक्रमण होते हैं, परन्तु जब प्रकरण अहिन्दुओंका हो,तो वह राष्ट्रीय समाचार बन जाता है | ऐसा क्यों है ? जबकि भारतमें हिन्दू बहुसंख्यक हैं | इस सम्बन्धमें आपका कथन है कि हिन्दू बहुसंख्यक अवश्य हैं; किन्तु नेहरूके समयसे शासनने वामपन्थी विचारधाराको अधिक महत्त्व दिया है | यदि हम भारतके विद्यालयोंमें पढाए जानेवाले इतिहासके ग्रन्थ देखें तो प्राचीन भारतपर जो भी लिखा है, वह सब वामपन्थियोंने लिखा है । इतिहासको राजनीतिक लाभके लिए अपभ्रंश कर प्रस्तुत किया गया है |

नेहरूने पाश्चात्य संस्कृतिका अनुसरण किया, वह धार्मिक नहीं थे । वह भिन्न  भारतका निर्माण करना चाहते थे । कई बिन्दुओंमें वह गांधीसे भिन्न थे । जो नेहरूने किया वह इन्दिरा गांधीने भी किया । ‘जेएनयू’को देखिए । वहां आप हिन्दुत्व पढ नहीं सकते, योगकी भी वहां अनुमति नहीं है । वह नितान्त वामपन्थी विचारधाराका केन्द्र बन चुका है | विश्वमें चीनको छोडकर भारत ही एकमात्र ऐसा देश दिख रहा है जहां ‘कम्युनिस्ट स्टूडेंट यूनियन’ (वामपन्थी छात्र संगठन) है । अमेरिकामें वामपन्थी छात्र संगठनपर प्रतिबन्ध है | आपका एक और कुतर्कपर कि सभी विचारधाराओंके छात्र संगठनोंको अभिव्यक्तिकी स्वतन्त्रता होना चाहिए, कहना है कि ‘नहीं’ । यह अभिव्यक्तिकी स्वतन्त्रता नहीं है । ऐसे लोग दूसरोंकी विचारधाराको सामने नहीं आने देना चाहते । उच्च शिक्षाके संस्थानोंमें ‘सरकार’को कोसना अभिव्यक्तिकी स्वतन्त्रता नहीं है । वहां बहुतसे छात्र मात्र विरोधके लिए जाते हैं, पढनेके लिए नहीं । अभिव्यक्तिकी स्वतन्त्रताको अराजकताको प्रोत्साहित करनेके अनुज्ञापत्रके (लाइसेंसके) रूपमें प्रयोग नहीं किया जा सकता । भारतने कुछ विचित्र विसंगतियां है, जैसे बहुसंख्यक अर्थात् हिन्दू संस्थानोंमें धर्मके बारे में चर्चातक नहीं की जाती, जबकि अल्पसंख्यक संस्थान जो चाहें पढा सकते हैं । भारतमें बडी संख्यामें ‘मदरसे’ हैं जो कट्टर इस्लाम पढा रहे हैं ।

पाश्चात्य देशोंमें धर्मनिरपेक्षताका अर्थ है कि किसी भी धर्म या पन्थको महत्त्व नहीं देना; परन्तु भारतमें अल्पसंख्यक पन्थको पूर्ण समर्थन दिया जाता है | अमेरिकामें अल्पसंख्यक पन्थ या बहुसंख्यक धर्म, किसीको भी कोई विशेष लाभ नहीं दिया जाता है । सभीसे समान व्यवहार किया जाता है । इसका अर्थ है भारतने धर्मनिरपेक्षताको योग्यरीतिसे परिभाषित नहीं किया है; अपीति इसका दुरुपयोग हुआ है | जैसे गांधीको भारतमें धर्मनिरपेक्षताके प्रतीकके रूपमें सम्मान दिया जाता है; परन्तु पश्चिममें उन्हें धार्मिक व्यक्तिके रूपमें सम्मान दिया जाता है | अर्थात् भारतमें धर्मनिरपेक्षताको पुनर्परिभाषित करनेकी आवश्यकता है ? साथ ही यह समझनेकी भी आवश्यकता है कि पश्चिममें धर्मनिरपेक्षताको कैसे देखा जाता है ? जैसे भारत धर्मनिरपेक्ष होनेकी बात कहता है; किन्तु यहां कोई समान नागरिक विधान नहीं है | जबकि पश्चिमके सभी धर्मनिरपेक्ष देशोंमें एक समान नागरिक विधान व्यवस्था है । भारतका संविधान कहता है कि यह ‘धर्मनिरपेक्ष सोशलिस्ट रिपब्लिक’ है; परन्तु किसी भी पाश्चात्य देशका संविधान यह नहीं कहता ।

भारतसे समाजवादको (सोशलिज्मको) हटा देना चाहिए । समाजवाद सम्पूर्ण विश्वमें असफल रहा । भारतमें दक्षिणपन्थ और वामपन्थ (लेफ्ट और राइट) भी बहुत विचित्र हैं । जैसे मैं शाकाहारी हूं, योग करता हूं, आयुर्वेद सिखाता हूं । ये अमेरिकामें ‘लेफ्ट विंग’का विषय है और यहां भारतमें मैं ‘राइट विंग’का कह दिया जाऊंगा ।

कुछ संगठन कहते हैं कि हिन्दुत्व एक जीवन शैली है, जबकि मैं ऐसा नहीं मानता । हम पश्चिमके अनुसार हिन्दुत्वको परिभाषित नहीं कर सकते । पश्चिममें ‘धर्म’का अर्थ ईश्वर (गॉड) है, विश्वास (फेथ) है । यह पूर्वकी धार्मिक परम्पराओंसे मेल नहीं खाता । यदि हम कहें कि हिन्दुत्व ‘धर्म’ है तो यह कहा जाएगा कि तब इसे ईसाईयत और इस्लामकी भांति होना चाहिए, जो यह नहीं हैं । यदि यह कहें कि यह ‘धर्म’ नहीं; अपितु एक जीवन शैली है, तब कहा जाएगा कि इसका अर्थ यह है कि हिन्दुत्वका आध्यात्मिकतासे कोई सम्बन्ध नहीं; किन्तु ऐसा नहीं है । धर्म एक नैसर्गिक नियम है; इसलिए हिन्दुत्व ‘धर्म’से (रिलिजनसे) कुछ अधिक है |

हिन्दुओंकी जाति व्यवस्थापर आपका कहना है कि जाति व्यवस्था सामाजिक ढांचेका एक अंग है; परन्तु कई हिन्दू समूह हैं जिनमें ‘जाति’ नहीं है । जाति व्यवस्थामें विसंगतियां हैं जिन्हें परिवर्तित किया जाना चाहिए । अमेरिका और यूरोपमें ईसाई धर्ममें भी कुछ कुरीतियां हैं, जैसे ईसाईयतमें दास (गुलाम) बनानेकी प्रथा है |

महिलाओंके मन्दिर प्रवेश-निषेध के सम्बन्ध में डेविड फ्रोली कहते हैं कि कई मन्दिरोंमें महिलाएं जाती हैं । महिलाओंके लिए पृथकसे भी कुछ मन्दिर हैं, कुछ पुरुषोंके लिए हैं । इसीप्रकार कुछ विशेष विद्यालय महिलाओंके लिए हैं, कुछ पुरुषोंके लिए । क्या पुरुषोंको महिलाओंके लिए बने विद्यालयमें जाना चाहिए और महिलाओंको पुरुषोंके विशिष्ट शिक्षण संस्थानोंमें ? कैथलिक ईसाइयोंमें महिलाएं पुजारी (प्रीस्ट) नहीं हो सकती । यद्यपि मैं धर्म तथा अध्यात्मको महिलाओंके लिए अधिक सकारात्मक बनानेके पक्षमें हूं । अकेले हिन्दू परम्परामें ही देवियोंकी पूजा होती है । ईसाई धर्ममें ‘मदर मेरी’ ब्रह्माण्डकी (यूनिवर्सकी) ‘मदर’ नहीं हैं, वह मात्र जीजसकी ही ‘मदर’ हैं । उनके पास प्रकृति अथवा विश्वमाता (डिवाइन मदर) नहीं है । इस्लाममें भी ऐसा कोई व्यक्तित्व नहीं है; अतः हिन्दुत्व ही एकमात्र शक्तिशाली संस्कृति है |

सौजन्यसे : http://navbharattimes.indiatimes.com/



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution