अमेरिकामें ३० वर्ष प्राचीन गिरिजाघर बनेगा स्वामीनारायण मन्दिर !!


दिसम्बर २४, २०१८

अमेरिकाका वर्जिनिया स्थित ३० वर्षों प्राचीन गिरिजाघर स्वामीनारायण हिन्दू मन्दिरमें परिवर्तित होगा ! गिरिजाघरको मन्दिरके रूपमें परिवर्तित करनेके पश्चात प्राण प्रतिष्ठा समारोहका आयोजन किया जाएगा । यह अमेरिका छठा और विश्वका नौवां गिरिजाघर है, जो हिन्दू मन्दिरमें परिवर्तित होगा । यह कार्य अहमदाबादके स्वामीनारायण संस्थानद्वारा किया जा रहा है ।

इससे पूर्व कैलिफॉर्निया, लुइसेविले, पेन्सिलवेनिया, लॉस ऐंजेलिस और ओहिओमें भी इस संस्थाद्वारा गिरिजाघरोंको मन्दिरमें परिवर्तित किया जा चुका है । इसी प्रकार यूकेके लंदन और बॉल्टन स्थित गिरिजाघरको भी मन्दिरमें परिवर्तित किया जा चुका है ।

संस्थानके महंत भागवतप्रियदास स्वामीने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’को बताया कि संस्थाके प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदास स्वामीके नेतृत्वमें ३० वर्ष प्राचीन गिरिजाघरको स्वामीनारायण मंदिरके रूपमें पुनर्निर्मित किया गया । उन्होंने बताया, “गिरिजाघरको मन्दिरमें परिवर्तित करनेमें बहुत अधिक प्रयास नहीं किए गए हैं, क्योंकि वह पहलेसे ही एक धार्मिक स्थल था । यह वर्जिनियामें हरि भक्तोंके लिए प्रथम मंदिर होगा ।”
स्वामीनारायण मंदिरकी ओरसे बताया गया कि वर्जिनियामें लगभग १० सहस्र गुजराती रहते हैं । इनमें अधिकतर उत्तरी गुजरातसे हैं । यह गिरिजाघर लगभग ५ एकडमें फैला है, जिसमें १८००० ‘स्क्वेयर फीट’ क्षेत्रमें बना हुआ है । इसमें १५० वाहनोंको सरलतासे लगाया जा सकता है । गिरिजाघरको लगभग १.६ मिलियन डॉलरमें क्रय किया गया है ।

“इसीप्रकार सनातन धर्मकी ध्वजा एक दिन समूचे विश्वपर लहराएगी !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution