९८ आदिवासी ईसाइयोंने पुनः अपनाया हिन्दू धर्म, धनका लालच देकर करवाया था धर्म परिवर्तन !!


जनवरी २२, २०१९

त्रिपुरामें २३ आदिवासी परिवारोंके ९८ ईसाइयोंने पुनः हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया है । हिन्दू जागरण मंचने यह जानकारी दी है । हिन्दू जागरण मंचकी त्रिपुरा ईकाईके अध्यक्ष उत्तम डेने बताया कि इन लोगोंने २०१० में ईसाई धर्मको अपना लिया था । इनमें अधिकतर लोग बिहार और झारखण्डके हैं, जो चाय बागानमें कार्य करते हैं ।

हिन्दू जागरण मंचकी त्रिपुरा ईकाईके अध्यक्षने कहा कि ये परिवारके गुम हुए सदस्योंकी घर वापसी जैसा है । वे सभी हिन्दू थे; परन्तु प्रलोभन देकर उन्हें ईसाई बनाया गया ।

उनाकोटी जनपदके सोनामुखी चाय बागानमें ये सभी काम करते थे । बागानके बन्द होनेके पश्चात इन्हें लालच दिया गया । उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग उरांव और मुंडा समुदायके हैं ।

अगरतलासे १८० किलोमीटर दूर कालियाशहर जनपदमें रविवारको धर्म परिवर्तन कार्यक्रमसे विश्व हिन्दू परिषद भी जुडी हुई थी । धर्म परिवर्तन करनेवाले एक व्यक्ति बिरसा मुंडाने दावा किया कि उन्हें ईसाई धर्म अपनानेके लिए प्रलोभन दिया गया था; परन्तु उसके पश्चखत उनके साथ बुरा व्यवहार हुआ, जिससे उन्होंने धर्म परिवर्तनका विचार किया ।

उन्होंने सामूहिक प्रेस वार्तामें कहा, “हम बहुत निर्धन लोग हैं । ईसाइयोंने हमारा धर्म परिवर्तन कराया । वे हमारे साथ अनुचित व्यवहार करते थे । हमने अपनी इच्छासे पुनः हिन्दू धर्म अपनाया है ।”

 

“ईसाई मिशनरियां वर्षोंसे ही कांग्रेस शासनके आश्रयपर निर्धन हिन्दुओंको धन, भूमि आदिका लालच देकर धर्मपरिवर्तन कर रही हैं । विदेशोंसे गिरिजाघरों व एनजीओको धन भेजा जाता है, उसी धनसे ये कुकृत्य किए जाते हैं । भाजपा शासनने विदेशोंसे आनेवाले धनपर प्रतिबन्ध लगाया है; परन्तु बिना दण्डका विधान किए इन्हें रोकना कठिन है; अतः हिन्दुवादी शासन इनपर कडी कार्यवाही करे और हिन्दूओंने भी यह ध्यान रखना चाहिए कि हिन्दू जन्म अति दुर्लभ है, कुछ पैसोंके लोभमें ऐसा कुकृत्यकर अपना लोक व परलोक नष्ट न करें !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : भास्कर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution