मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथके भयके प्रभावसे अपराधी ५ जिहादी अपराधियोंने किया ‘पुलिस’को समर्पण


०६ जुलाई, २०२१
          विगत अनेक दिवसोंसे ‘फरार’ चल रहे उत्तर प्रदेशके ५ कुख्यात अपराधियोंने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथके भयसे सोमवार, ५ जुलाईको शामली जनपदमें ‘पुलिस’को आत्मसमर्पण कर दिया । ‘पुलिस’के सामने आनेसे पूर्व अपराधियोंने कहा कि वे सभी आपराधिक गतिविधियोंको त्यागना चाहते हैं; इसलिए उन्होंने आत्मसमर्पण करनेका निर्णय लिया है ।
          ‘पुलिस रिकॉर्ड’के अनुसार, ग्राम रामडाके निवासियोंका अफसरून, कय्यूम, राशिद, सलीम और हारूनके रूपमें अभिज्ञान हुआ । सभी ५ अपराधियोंपर रंगदारी और हत्याके कई प्रकरण प्रविष्ट थे । वहीं रविवार ४ जुलाईको महबूब नामका एक अन्य अपराधी भी मुजफ्फरनगरके शाहपुर पुलिस थाने पहुंचा और अपराध नहीं करनेका सङ्कल्प लिया ।
         उल्लेखनीय है कि सोमवारको राप्ती नदीके मलौनी बांधपर स्थित तारकुलानी रेगुलेटरपर ‘पम्पिंग स्टेशन’के उद्घाटन समारोहके मध्य मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथने लोगोंको सम्बोधित किया था । इस मध्य मुख्यमन्त्रीने राज्यमें अपराध और अपराधियोंके प्रति अपने शासनकी शून्य संवेदना (जीरो टॉलरेंस) नीतिपर जनताका मत (राय) मांगा था ।
     उत्तर प्रदेश प्रशासनकी अपराधियोंके प्रति कार्यवाही उत्कृष्ट है । सभी राज्य व राष्ट्रके प्रशासनकर्ता भी उत्तम प्रकारसे राजधर्म निभाए, ऐसी उनसे अपेक्षा है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution