‘नक्सली’ आक्रमणमें हुतात्मा हुए ३ सुरक्षाकर्मी, वामपन्थी आतंकियोंने अधिक्रम यानी ‘घात’ लगाकर की ‘गोलीबारी’, जंगलमें सडक निर्माणकी कर रहे थे सुरक्षा


२२ जून, २०२२
दुर्भाग्यपूर्ण युक्तिसे नुआपाडा में ३ ‘जवान’ हुतात्मा हो गए । हमारे वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं । राज्य ‘सरकार’ने प्रत्येक हुतात्माके परिवारको २०-२० लाख रुपएकी अनुग्रह राशि देनेकी घोषणा की है ।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमापर नौपाडामें ‘सीआरपीएफ’पर ‘नक्सली’ आक्रमण हुआ है । आक्रमणमें जहां सीआरपीएफ जी/१९ टोलीके ३ ‘जवान’ हुतात्मा हो गए हैं, वहीं कुछ जवानोंके चोटिल होनेकी भी सूचना सामने आई है । घटना मंगलवार २१ जून, २०२२ की दोपहरको हुई है ।
समाचार वाहिनियोंके प्रतिवेदनके अनुसार, ‘सीआरपीएफ’के ‘जवानों’के दलने ओडिशा राज्यके नौपाडा जनपदके बोडेन ‘पुलिस’ थाना क्षेत्रके भैंसदानीके जंगलमें सडक निर्माण कार्यको सुरक्षा देनेके लिए निकली हुई थी । कहा जा रहा है कि दोपहर लगभग २.३० बजे ‘नक्सलियों’ छुपकर अचानक ‘गोलीबारी’ आरम्भ कर दी । यहांतक कि ‘जवानों’को सम्भलनेका अवसरतक नहीं मिला ।
           एक भी ‘जवान’की हत्या होनेसे देशको अपूर्णनीय क्षति होती है । यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है कि शासन और प्रशासनपर अत्यधिक आधुनिक शस्त्र उपलब्ध होनेके उपरान्त भी यह घटना करके बच निकलते हैं । कहीं न कहीं यह हमारे गोपनीय तन्त्रकी ही विफलता है कि ऐसी जघन्य घटनाएं हो जाती हैं । आवश्यकता है कि समाज में बैठे हुए इनके पालनकर्ताओंका अभिज्ञान किया जाए और इस समस्या को जडसे समाप्त किया जाए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution