ज्ञानवापी व हिजाब प्रकरणसे क्रोधित कट्टरपन्थी ‘आरएसएस’के ६ कार्यालयोंको ध्वस्त करना चाहता था, उत्तरप्रदेश ‘एटीएस’ने बनाया बन्दी
३० जून, २०२२
उत्तरप्रदेशके आतंकवाद निरोधक ‘दस्ते’ ‘एटीएस’ने बताया कि कट्टरपन्थी राज मोहम्मद सन्दिग्ध समूहोंके सम्पर्कमें था व जाकिर नाइकके विचारोंसे प्रेरित था । यह २० वर्षीय आरोपी उत्तरप्रदेश व कर्नाटकके ‘आरएसएस’ कार्यालयोंको बमसे ध्वस्त करनेका इच्छुक था । इससे पूछा गया कि उत्तरप्रदेश व कर्नाटक क्यों ? तो इसने बताया कि यह उत्तरप्रदेशमें ज्ञानवापी विवाद व कर्नाटकमें लडकियोंको महाविद्यालयमें हिजाबकी अनुमति न देनेसे क्रोधित था ।
उल्लेखनीय है कि ‘आरएसएस’के ६ कार्यालयोंको बमसे ध्वस्त करनेके आरोपमें इसे तमिलनाडु ‘पुलिस’ने बन्दी बनाया है ।
देशके सभी मदरसोंको त्वरित बन्द कर देना चाहिए । वहीं इन युवकोंको भ्रमितकर पथभ्रष्ट किया जाता है । तभी देशमें बढती हिंसा थम सकेगी । विधान भी इतने कठोर हों कि इन्हें उपद्रव करनेमें भय लगे । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply