‘जहां तुम्हारे पतिको भेजा है, वहीं तुम्हें भी पहुंचा देंगे’: कमलेश तिवारीकी पत्नीको उर्दूमें धमकी भरा पत्र, उत्तर प्रदेश ‘पुलिस’ने बढाई सुरक्षा
०२ जुलाई, २०२२
राजस्थानके उदयपुरमें हिन्दू ‘टेलर’ कन्हैया लालकी हत्याके पश्चात समूचे देशमें भयका वातावरण है । इस मध्य अब कमलेश तिवारीकी पत्नी किरणको भी प्राण लेनेकी धमकी मिल रही है । लखनऊके खुर्शेदबागमें उनके कक्षमें उन्हें एक उर्दूमें लिखा पत्र मिला । इस पत्रका अनुवाद करवाया गया तो इसमें लिखा मिला, “जहां तुम्हारे पतिको भेजा गया है वहीं तुम्हें भी पहुंचा देंगे ।” इसके पश्चात किरण तिवारी और उनके बच्चे भयभीत हैं । २४ घण्टे सतर्कताके साथ उनकी सुरक्षा बढाई गई है । पत्रपर कोई ‘मुहर’ या कोई डाक ‘टिकट’ नहीं है और न ही पत्र किसने भेजा यह लिखा है ।
किरणके कार्यालयके किसी कर्मचारीने ये जानकारी किसीको बताई, जो कालान्तरमें अन्तर्जालपर (इंटरनेटपर) सार्वजनिक हुई । इसीका संज्ञान ‘पुलिस’ने लिया और किरणसे पूछा । किरणने बताया कि उन्हें यह पत्र २२ जूनको मिला था । पत्रमें मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और जितेंद्र त्यागीके साथ ही कुछ अन्य लोगोंके चित्र है । इन चित्रोंपर ‘क्रॉस’का लक्ष्य बना हुआ है और ‘TARGET’ लिखा हुआ है । विचारणीय है कि खुर्शेदबागमें तीन वर्ष पूर्व १८ अक्टूबर २०१९ में किरण तिवारीके पति हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारीकी घरमें घुसकर हत्या कर दी गई थी । इसके पश्चातसे उनकी पत्नी किरण तिवारीने संगठनका पदभार संभाला है ।
उत्तर प्रदेश पुलिसको धमकी देनेवालोंको शीघ्र ही खोजना चाहिए । जैसा कमलेश तिवारीके साथ हुआ वैसे यदि उनकी पत्नीके साथ हुआ तो यह स्वीकार्य नहीं होगा । ऐसा सभी हिन्दुओंके मनमें है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply