‘जहां तुम्हारे पतिको भेजा है, वहीं तुम्हें भी पहुंचा देंगे’: कमलेश तिवारीकी पत्नीको उर्दूमें धमकी भरा पत्र, उत्तर प्रदेश ‘पुलिस’ने बढाई सुरक्षा


०२ जुलाई, २०२२
      राजस्थानके उदयपुरमें हिन्दू ‘टेलर’ कन्हैया लालकी हत्याके पश्चात समूचे देशमें भयका वातावरण है । इस मध्य अब कमलेश तिवारीकी पत्नी किरणको भी प्राण लेनेकी धमकी मिल रही है । लखनऊके खुर्शेदबागमें उनके कक्षमें उन्हें एक उर्दूमें लिखा पत्र मिला । इस पत्रका अनुवाद करवाया गया तो इसमें लिखा मिला, “जहां तुम्हारे पतिको भेजा गया है वहीं तुम्हें भी पहुंचा देंगे ।” इसके पश्चात किरण तिवारी और उनके बच्चे भयभीत हैं । २४ घण्टे सतर्कताके साथ उनकी सुरक्षा बढाई गई है । पत्रपर कोई ‘मुहर’ या कोई डाक ‘टिकट’ नहीं है और न ही पत्र किसने भेजा यह लिखा है ।
      किरणके कार्यालयके किसी कर्मचारीने ये जानकारी किसीको बताई, जो कालान्तरमें अन्तर्जालपर (इंटरनेटपर) सार्वजनिक हुई । इसीका संज्ञान ‘पुलिस’ने लिया और किरणसे पूछा । किरणने बताया कि उन्हें यह पत्र २२ जूनको मिला था । पत्रमें मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और जितेंद्र त्यागीके साथ ही कुछ अन्य लोगोंके चित्र है । इन चित्रोंपर ‘क्रॉस’का लक्ष्य बना हुआ है और ‘TARGET’ लिखा हुआ है । विचारणीय है कि खुर्शेदबागमें तीन वर्ष पूर्व १८ अक्टूबर २०१९ में किरण तिवारीके पति हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारीकी घरमें घुसकर हत्या कर दी गई थी । इसके पश्चातसे उनकी पत्नी किरण तिवारीने संगठनका पदभार संभाला है ।
      उत्तर प्रदेश पुलिसको धमकी देनेवालोंको शीघ्र ही खोजना चाहिए । जैसा कमलेश तिवारीके साथ हुआ वैसे यदि उनकी पत्नीके साथ हुआ तो यह स्वीकार्य नहीं होगा । ऐसा सभी हिन्दुओंके मनमें है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution