हरियाणाके पलवलके विक्की भारद्वाजपर ‘धारदार’ शस्त्रोंसे आक्रमण, पीडित गम्भीर रूपसे चोटिल


०१ जुलाई, २०२२
               विक्की भारद्वाज नामक युवकपर अंजुम पिता सुलेमान व उसे मित्रगणोंने २८ जून २०२२ को शस्त्रोंसे आक्रमण किया है । उसके पिता शिवरामने ‘पुलिस’में परिवाद प्रविष्ट किया है । उन्होंने बताया कि उनका बेटा विकास आपणीकी वस्तुएं लेने देहली गया था । रात्रि लौटा नहीं तो रात्रि लगभग १ बजे उन्हें इस दुर्घटनाके बारेमें ज्ञात हुआ । वह उसे कुछ मित्रोंको छोडने ‘कैम्प’ क्षेत्र गया तो कुछ लोगोंने उसकी गाडी रुकवा दी और उसपर घात लगाकर आक्रमण कर दिया । उसकी छातीको ‘धारदार’ शस्त्रसे चोटिल किया । आजूबाजूके लोगोंने उसे बचाया । जाते हुए अंजुम बोलकर गया कि वह उसे मार डालेगा ।
             विक्कीके मित्रोंमें एक का उस दिन जन्मदिन था व वे उत्सव मनाने जा रहे थे । उस मित्रने बताया कि अंजुमने बिना कारण उनसे झगडा किया । अंजुमके साथ बिलाल व अन्य ५, ६  आरोपी थे । वे सभी भागनेमें सफल हुए ।
            ‘पुलिस’ने विक्कीके पिताके परिवादपर १४८, १४९, ३०७, ३२४, ३४१ व ५०६ के अन्तर्गत परिवाद प्रविष्ट किया है । इस घटनाके विरोधमें हिन्दू सङ्गठनोंने ३० जूनको पलवलमें विरोध प्रदर्शन किया व आक्रमणकारियोंपर कठोर कार्यवाहीकी मांग की ।
     धर्मान्धोंद्वारा हिन्दुओंपर आक्रमणकी घटनाएं नित्य हो रही हैं । दो दिवस पूर्वही उदयपुरमें कन्हैयाकी हत्या हुई है । इसपर कठोरतम कार्यवाही आवश्यक है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution