हरियाणाके पलवलके विक्की भारद्वाजपर ‘धारदार’ शस्त्रोंसे आक्रमण, पीडित गम्भीर रूपसे चोटिल
०१ जुलाई, २०२२
विक्की भारद्वाज नामक युवकपर अंजुम पिता सुलेमान व उसे मित्रगणोंने २८ जून २०२२ को शस्त्रोंसे आक्रमण किया है । उसके पिता शिवरामने ‘पुलिस’में परिवाद प्रविष्ट किया है । उन्होंने बताया कि उनका बेटा विकास आपणीकी वस्तुएं लेने देहली गया था । रात्रि लौटा नहीं तो रात्रि लगभग १ बजे उन्हें इस दुर्घटनाके बारेमें ज्ञात हुआ । वह उसे कुछ मित्रोंको छोडने ‘कैम्प’ क्षेत्र गया तो कुछ लोगोंने उसकी गाडी रुकवा दी और उसपर घात लगाकर आक्रमण कर दिया । उसकी छातीको ‘धारदार’ शस्त्रसे चोटिल किया । आजूबाजूके लोगोंने उसे बचाया । जाते हुए अंजुम बोलकर गया कि वह उसे मार डालेगा ।
विक्कीके मित्रोंमें एक का उस दिन जन्मदिन था व वे उत्सव मनाने जा रहे थे । उस मित्रने बताया कि अंजुमने बिना कारण उनसे झगडा किया । अंजुमके साथ बिलाल व अन्य ५, ६ आरोपी थे । वे सभी भागनेमें सफल हुए ।
‘पुलिस’ने विक्कीके पिताके परिवादपर १४८, १४९, ३०७, ३२४, ३४१ व ५०६ के अन्तर्गत परिवाद प्रविष्ट किया है । इस घटनाके विरोधमें हिन्दू सङ्गठनोंने ३० जूनको पलवलमें विरोध प्रदर्शन किया व आक्रमणकारियोंपर कठोर कार्यवाहीकी मांग की ।
धर्मान्धोंद्वारा हिन्दुओंपर आक्रमणकी घटनाएं नित्य हो रही हैं । दो दिवस पूर्वही उदयपुरमें कन्हैयाकी हत्या हुई है । इसपर कठोरतम कार्यवाही आवश्यक है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply