राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरणने अंजुमन तालीमुल इस्लामके सदर ‘सेक्रेटरी’ समेत आधा ‘दर्जन’ आरोपितोंको बन्दी बनाया, कन्हैया लालकी हत्यासे जुडे हैं तार
१२ जुलाई, २०२२
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरणके दलने मंगलवार, १२ जुलाई, २०२२ को ‘अंजुमन तालीमुल इस्लाम’के प्रमुख मुजीब सिद्दिकी और ‘सेक्रेट्री’ फारुक सहित लगभग आधा ‘दर्जन’ आरोपितोंको उदयपुरमें बन्दी बना लिया है । सभीसे कन्हैयालालकी गर्दन काटकर जघन्य हत्याके प्रकरणमें पूछताछ की जा रही है । ‘अंजुमन तालीमुल इस्लाम’के ‘सदर’ मुजीब सिद्दीकीके घरपर ‘एनआईए’ने अन्वेषण किया । इसी प्रकार, पूर्व ‘सदर’ खलील अहमद सहित कुछ अन्य सन्दिग्धोंको भी ‘एनआईए’ने बन्दी बना लिया है । इनमें दो अधिवक्ता और एक मौलाना भी बताए जा रहे हैं । वहीं आरोपितोंके घरसे शस्त्रास्त्र (हथियार) मिलनेकी भी सूचना आई है ।
‘अंजुमन तालीमुल इस्लाम’ उदयपुरके मुसलमानोंका प्रतिनिधित्व करनेवाला प्रमुख संगठन है । इस संगठनका गठन ११६ वर्ष पूर्व हुआ था । यहींसे प्रस्तुत ‘फतवों’का पालन उदयपुरके सभी मुसलमान करते हैं ।
समय आ गया है कि अब सभी मुसलमानी संस्थाओंकी सूक्ष्मतासे जांच हो और प्रमाण मिलते ही इनपर प्रतिबन्ध लगाया जाए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply