ईशनिन्दापर ‘सिर कलम करनेवाले गीत’ : ‘एप्पल म्यूजिक’ और ‘Amazon’ से लेकर ‘Gaana’ और ‘Spotify’तकने दिया स्थान, विरोधके पश्चात आरम्भ किया हटाना
११ जुलाई, २०२२
ईशनिन्दापर ‘सिर कलम’ करनेका आह्वान करना कोई नूतन बात नहीं है । कुछ समय पूर्व उदयपुरमें कन्हैया लाल और अमरावतीमें उमेश कोल्हेकी निर्ममतासे हत्या इसका जीता जागता उदाहरण है । दिसम्बर २०२१ में, ‘ऑपइंडिया’।नामक समाचार जालस्थलने बताया कि कैसे हिन्दुओं, ‘काफिरों’के नरसंहार और मस्तक काटनेका आह्वान करनेवाले गाने ‘YouTube’पर सुने जा रहे थे ?
‘गुस्ताख-ए-नबीकी एक सजा, सर तनसे जुदा’ जिसका का शाब्दिक अर्थ है कि ‘पैगम्बर’के विरोध ईशनिन्दा करनेवाले प्रत्येक व्यक्तिका ‘सिर कलम’ कर दिया जाना चाहिए । अनेक ‘मौलवियों’ने ये गीत पृथक-पृथक ‘प्लेटफॉर्म’पर ‘अपलोड’ किए हैं ।
११ जुलाईको ‘नेटिजन्स’ने बताया कि इस प्रकारके गीत विभिन्न ‘म्यूजिक स्ट्रीमिंग वेबसाइटों’ जैसे ‘गाना’ (Gaana) (टाइम्स ग्रुपके स्वामित्ववाले), ‘यूट्यूब म्यूजिक’ और अन्यपर उपलब्ध हैं । ‘ट्विटर यूजर’ अंशुल सक्सेनाने ‘गाना’, ‘हंगामा’, ‘स्पॉटिफाई’ और ‘अमेजन म्यूजिक’पर ऐसे गीतोंके उपस्थित होनेका प्रमाण दिया है ।
‘ऑपइंडिया’ने बताया कि गीतोंपर आपत्ति प्रदर्शित करनेके पश्चात सभी स्थानोंसे गीत हटाए जा रहे हैं ।
ऐसे मंचोंपर ऐसी आपत्तिजनक सामग्री प्रेषित करनेके सम्बन्धमें कठोर विधानकी आवश्यकता है, जिसका नियमन शीघ्र किया जाना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply