काली ‘पॉलीथिन’में मांस भरकर गुरुद्वारेमें फेंका, ‘बकरीद’के दिन हुई घटना : उत्तर प्रदेश ‘पुलिस’ने ‘सीसीटीवी’ छायाङ्कनको जांचनेमें जुटी 


१२ जुलाई, २०२२
       उत्तर प्रदेशके बरेलीमें ‘ईद-उल-अजहा’के अवसरपर सौहार्द बिगाडनेका प्रयास किया गया । यहां प्रेम नगरके गुरुद्वारा श्री. गुरुनानक सत्संग सभामें रविवार, १० जुलाई २०२२ रात्रि लगभग १०:४० बजे किसीने काले रंगकी ‘पॉलिथीन’में मांस फेंककर सौहार्द बिगाडनेका प्रयास किया गया । गुरुद्वारा प्रबन्धनकी दृष्टि जब काली ‘पॉलिथीन’पर पडी तो कोलाहल मच गया । उन्होंने इसकी सूचना ‘पुलिस’को दी । प्रतिवेदनके अनुसार, ‘पुलिस’को ‘सीसीटीवी’ छायाङ्कनमें ऊपरसे ‘थैली’ गिरती दिख रही है; किन्तु उसे फेंकनेवाला नहीं दिख रहा है । ‘पुलिस’ प्रकरणकी जांचमें जुट गई है ।
       ‘एसएसपी’ सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकजने बताया, प्रेमनगरमें एक गुरुद्वारा है । गुरुद्वारा प्रबन्धनने हमें सूचना दी कि गुरुद्वारेमें काली ‘पॉलिथीन’में मांस फेंका गया है । इसके उपरान्त हमने ‘सीसीटीवी’ छायाङ्कन देखा, जिसमें किसी भी व्यक्ति, ‘भीड’का छायाचित्र सामने नहीं आया; किन्तु छायाङ्कनमें यह स्पष्ट दिख रहा है कि कोई ‘पॉलिथीन’ भीतर गिरी है । प्रकरणकी जांचकी जा रही है एवं आगामी कार्यवाही की जा रही है ।
           ज्ञात हो कि गुरुद्वारेके द्वारपर प्रबन्धन व अन्य लोग खडे थे । इसी मध्य  किसीने मांसकी ‘थैली’ फेंकी, जिसकी उन्होंने ध्वनि सुनी । जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो उन्हें वहां कोई नहीं दिखा । वहीं गुरुद्वारेके सचिव तिरलोचन सिंहने कहा कि ‘पॉलिथीन’ आते ही हमारे बच्चे वहां भागे और देखा कि वहांपर मांसका टुकडा पडा हुआ है । उसी समय इस प्रकरणमें ‘पुलिस’ आई ।
       जिहादी सामाजिक सौहार्द बिगाडकर जनताको भी भयभीत करना चाहते हैं एवं भारत शासनकी छवि भी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर बिगाडना चाहते हैं । हिन्दुओं सावधान रहें और जिहादियोंके ऐसे प्रयासोंपर दृष्टि रखकर जिहादियोंको दण्ड भी दिलवाएं । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution