जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि


यह सुप्रसिद्ध प्रसंग भक्त एवं भक्तिके दृष्टिकोणके सम्बन्धमें है । संत समर्थ रामदास रामायण लिखते जाते और शिष्योंको सुनाते जाते थे | हनुमानजी भी उसे गुप्त रुपसे सुननेके लिये आकर बैठते थे | इसी क्रममें समर्थरामदासने लिखा, “हनुमान अशोक वनमें गए, वहां उन्होंनें श्वेत पुष्प देखे |”

इतना सुनते ही हनुमानजी तत्क्षण प्रकट हो गए और बोले, “मैंने वाटिकामें श्वेत पुष्प नहीं देखे थे | तुमने अनुचित लिखा है, उसे सुधार दो |”

समर्थने कहा, “मैंने ठीक ही लिखा है | तुमने श्वेत पुष्प ही देखे थे |”

हनुमानने आश्चर्यपूर्वक कहा, “कैसी बात करते हो ? मैं स्वयं वहां गया और मैं ही झूठा !”

अन्तमें झगडा श्रीरामचन्द्रजीके पास पहुंचा | उन्होंने कहा कि, “पुष्प तो श्वेत ही थे; परन्तु हनुमानकी उस समय आंखें क्रोधसे लाल हो रही थीं, इसलिए वे उन्हें लाल दिखाई दिए |”

इस रोचक प्रसंगका आशय यही है कि संसारकी ओर देखनेकी जैसी हमारी दृष्टि होगी, संसार हमें वैसा ही दिखाई देगा |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution