रमजानके पहले ही दिन आतंकियोंने एकतरफा सीमारेखाका विरोध करते हुए आतंक फैलानेका प्रयास किया है। आतंकियोंने श्रीनगरकेपास एक सरायमें आक्रमण कर पुलिसकर्मियोंसे तीन बंदूके छीन कर भाग गए। इस घटनाकेबाद सुरक्षाबलोंने पूरे क्षेत्रको घेर लिया और खोज अभियान शुरू कर दिया है।
सेंट्रल कश्मीरके डीआईजी वीके बिरडीने अमर उजालाको बताया कि आतंकियोंने डल झीलके निकट बने होटल हिल स्कार्टकी सुरक्षामें खडे पुलिसकर्मियोंपर आक्रमण कर भाग गए । आतंकियोंने उनकी दो इंसास और एक एसएलआर राइफलको लेकर भाग गए।
उन्होंने बताया कि इस इस प्रकरणकी जांच आरंभ हो गई है। सूत्रोंके अनुसार दरबार मूव होनेकेबाद आधिकारियों और कर्मचारियोंको इसी सरायमें ठहराया गया है। इस जगहसे सीएम महबूबा और डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला व अन्य प्रसिद्धध लोगोंके घर थोडी ही दूरीपर स्थित है।
सुरक्षाबलोंने घटनाके समय फायर नहीं खोला था।अचानक हुए इस हमलेमें सुरक्षाबलोंको संभलनेका अवसर नहीं मिल सका। जिसका लाभ उठा आतंकी उनकी ३ सर्विस राइफल लेके भागनेमें सफल हो गए। घटनाके तुरंत बाद ही सुरक्षाबलोंने पूरे क्षेत्रको घेर लिया है और भगौडे आतंकियोंकी खोज आरम्भ कर दी है।
Leave a Reply