नई दिल्ली: गिलगित – बाल्टिस्तानके सम्बन्धमें इस्लामाबादके तथाकथित आदेशको लेकर भारतने रविवारको पाकिस्तानी उप – उच्चायुक्त सैयद हैदर शाहको बुलाया। भारतने उनसे कहा कि उनके देशके अनाधिकृत क्षेत्रके किसी भी भागके स्तरमें बदलाव करनेके लिए किसी भी कृत्यका कोई वैधानिक आधार नहीं है।
विदेश मंत्रालयने एक कथनमें कहा कि उसने शाहको सूचित किया कि १९४७ में हुए विलयके आधारपर समूचा जम्मू कश्मीर राज्य भारतका अभिन्न हिस्सा है और तथाकथित ‘गिलगित – बाल्टिस्तान’ क्षेत्र उस राज्यमें सम्मिलित है।
विदेश मंत्रालयने कहा कि पाकिस्तानके अनाधिकृत क्षेत्रके किसी भी भागके स्तरमें बदलावके लिए किसी भी कृत्यका कोई वैधानिक आधार नहीं है और वह पूरी तरह से अस्वीकार्य भी है। पाकिस्तानको सभी क्षेत्रोंको तुरंत रिक्त कर देना चाहिए।
Leave a Reply