क्रिकेट खिलाडी, गाैतम गम्भीरने जम्मू-कश्मीरमें सीआरपीएफके जवानोंके वाहनोंपर आक्रमण करने वाले पत्थरबाजोंकी खिंचाई की । श्रीनगरके पुराने नगरके नौहट्टा क्षेत्रमें ‘जुमा नमाज’के बाद पत्थरबाजोंने सीआरपीएफ जवानोंसे भरे वाहनको घेरकर पत्थरबाजी की। इसे देख गौतमने सामाजिक संचार वाहिनीके (ट्विटर) माध्यमसे अपना क्रोध निकाला आैर ट्वीट करते हुए पत्थरबाजोंका समर्थन करने वाले नेताओंको लताड लगाई।
गौतमने कहा, ”इसका मेरे पास एक समाधान है, सरकारको यह अनिवार्य कर देना चाहिए कि हर राजनेताको ‘कम से कम’ एक सप्ताह तक अपने पूरे कुटुम्बके साथ कश्मीरमें बिना किसी सुरक्षाके, उसी स्थानपर रहना चाहिए; जहां ये घटना हुई है । उसके बाद ही उस राजनेताको २०१९ का चुनाव लडने दिया जाएगा। इन लोगोको समझानेका इससे अच्छा और कोई माध्यम नहीं है ।’’
आधिकारिक सूत्रोंके अनुसार ‘जुमा नमाज’के बाद युवकोंके समूहने सुरक्षाबलोंपर पथराव किया। रक्षाबलोंने ‘आंसू गैस’ और रबडकी गोलियोंका प्रयोग किया, जिसमें कुछ युवकोंको चोटें आईं । इसी अन्तरालमें पथरावने हिंसक मोड ले लिया और सी.आर.पी.एफ.की ‘१२८ बटालियन’के वाहनको चारों ओर से घेरकर पथराव किया
वहीं, पथराव कर रही भीडसे स्वयंको बचानेके लिए सी.आर.पी.एफ. वाहनसे तीन युवकोंको टक्कर लग गई, जिसके परिणामस्वरुप तीनों घायल हो गए ! घायलोंमें से एककी अवस्था गम्भीर है। घायल युवकोंमें से दोकी पहचान, मोहम्मद यूनिस और कैसर अहमदके रुप में हुई है। पुलिसके एक अधिकारीने कहा कि घटनाको लेकर दो अभियोग करके आगेकी जांच आरम्भ कर दी गई है।
Leave a Reply