इस्लामाबादः पाकिस्तानी आतंकी संगठन ‘जैश ए मोहम्मद’के मुखिया आतंकी मसूद अजहरने एक बार फिर भारतके विरुद्ध विष उगला है। मसूद अहरने जम्मू कश्मीरमें रमजानके समय किए संघर्षविरामको लेकर भारत सरकारके निर्णयका उपहास किया है। अजहरने एक जनसभाको सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतको विवशतामें संघर्षविराम लगाना पडा है । मसूद अजहरको एक ध्वनि सन्देशमें कहते सुना जा सकता है कि अब कश्मीरमें जैश आतंकियोंकी घुसपैठके लिए अच्छा अवसर है। जैश भारतमें इससे पहले कई आतंकी घटनाएं कर चूका है और अब भारतमें आक्रमणको और तेज करनेकी धमकी दी है।
जन सभाको सम्बोधन करते समय अजहरने कहा कि ‘कश्मीरमें गोलीबारीके समाचार आ रहे हैं । आप परेशान तो नहीं हुए ! मित्रोंने गोलीबारी बन्द नहीं की, जैशके लिए स्थान छोडा है । जिस स्थानपर गोलीबारी हो रही था, पहलेसे अधिक होगी और ऐसी गोलीबारी होगी कि पहले वालेकी आवाज तो शीघ्रतासे बन्द हो जाया करती थी, इसकी आवाज उसी तरह से गूंजेगी जिस तरहसे जैशकी आदत है। उसकी एक कार्रवाईपर दुश्मन ८-८ दिन, ४०-४० दिन शोक किया करते हैं।’
गुप्त सूत्रोंके अनुसार मसूद अजहर पाकिस्तानके बहावलपुरमें आतंकियोंका प्रशिक्षण शिविर चला रहा है । एक मईसे आरम्भ हुए इस शिविरमें नए आतंकियोंकी भर्तीकी जा रही है।
Leave a Reply