४ जून, २०१८
जम्मू कश्मीरमें आतंकियोंने केवल छह घण्टोंके अन्तरालमें दो आक्रमण किए हैं, दोनोंमें आतंकियोंने सुरक्षाबलों सहित स्थानीय नागरिकोंको निशाना बनाया है । आतंकियोंने पहला आक्रमण सोमवारकी (४ जून) दोपहर शोपियांके बटपाल क्षेत्रमें किया, वहीं दूसरा सोमवार शाम छह बजे पुलवामाके तहाव क्षेत्रमें किया । पुलवामाके तहाव क्षेत्रमें हुए आतंकी आक्रमणमें कुल सात लोग हताहत हुए हैं । जिसमें ‘सीआरपीएफ’के चार जवानों और तीन स्थानीय नागरिक हैं । सभीको स्थानीय चिकित्सालयमें भर्ती कराया गया है; जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है । आक्रमण करने वाले आतंकियोंकी खोजमें सुरक्षाबलोंके संयुक्त दलने क्षेत्रकी घेराबन्दी कर अभियान आरम्भ कर दिया है ।
आक्रमणके लिए आतंकियोंने लिया पत्थरबाजोंकी भीडका आश्रय
सुरक्षाबलसे जुडे वरिष्ठ अधिकारीके अनुसार सीआरपीएफकी १८२वीं बटालियनमें तैनात ट्रुपकी तैनाती पुलवामाके तहाव क्षेत्र में थी । यहां पर सीआरपीएफके जवानोंका मुख्य उत्तरदायित्व न्याय-व्यवस्थाको बनाए रखने की थी । दोपहर ४.१७ बजे पत्थरबाजोंकी भीडने जवानोंपर आक्रमण कर दिया । पहले पत्थरबाज जवानोंपर पत्थरों बरसाते रहे, इसी मध्य भीडके बीचसे आतंकियोंने हथगोलेसे सीआरपीएफके जवानोंपर आक्रमण कर दिया । इसमें सीआरपीएफके चार जवानों सहित तीन स्थानीय नागरिक हताहत हो गए । हताहत होने वालोंमें सीआरपीएफके कम्पनी कमाण्डर भी सम्मिलित हैं । सभीको पुलवामाके यूनिट चिकित्सालयमें भर्ती कराया गया है । जहां उनका स्वास्थ्य है ।
स्त्रोत : जी न्यूज
Leave a Reply