जून ७, २०१८
मुस्लिमोंके लिए नहीं, केवल हिन्दुओंके लिए कार्य करो; क्योंकि उन्होंने मुझे मत किया है ! पार्षदोंको निर्देश देते हुए कर्नाटकके एक भाजपा विधायकका यह ‘वीडियो’ सन्देश सामाजिक प्रसारतन्त्र (सोशल मीडिया) पर फैल रहा है । भाजपाके यह विधायक पूर्व केन्द्रीय मन्त्री रह चुके, बासनगौडा पाटिल यतनाल हैं ।
सन्देशमें यतनाल कह रहे हैं, ‘‘मैंने सभी पार्षदोंको बुलाया और उनसे कहा कि वे हिन्दुओंके लिए कार्य करें, मुस्लिमोंके लिए नहीं ! बीजापुरमें हिन्दुओंने ही मुझे मत दिया है ।’’ उनके इस कथनपर भीड ‘हिन्दुओं’ कहते हुए चिल्लाती है ।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने आरम्भसे ही मुस्लिमोंको मना कर दिया था । मैंने अपने लोगोंसे कहा है कि टोपी और ‘बुरका’ पहने लोग नहीं आने चाहिए और दफ्तरमें मेरे समीपमें नहीं खडे होने चाहिए !
प्रसार तन्त्र (मीडिया) विवरणानुसार, यतनालने यह टिप्पणी ४ जूनको विजयपुरामें एक कार्यक्रम में दी । वाजपेयी सरकारमें यतनाल सांसद और मन्त्री थे ।
स्रोत : अमर उजाला
Leave a Reply