अपने इष्टदेवताके नामके प्रति प्रीति कैसे निर्माण करें ? (भाग – २)


हिन्दू धर्ममें प्रत्येक देवी-देवताओंके अनेक नाम होते हैं, इन नामोंके गूढ भावार्थ होते हैं; वस्तुत: ये नाम उन देवताकी शारीरिक विशेषताएं, वैशिष्ट्य या लीलाके आधारपर रखा गया है; किन्तु धर्मशिक्षणके अभावमें अनेक बार हमें उसकी जानकारी नहीं होती है । देवताके नामका भावार्थ जाननेपर जब हम उनका नाम लेते हैं तो हमें उनके प्रति अधिक श्रद्धा निर्माण होती है; अतः नामके प्रति प्रीति निर्माण करने हेतु नामके अर्थको जाननेका प्रयास करें ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution