रूपा गांगुलीने कहा कटु सत्य – ‘हिन्दुओंके लिए बना था पश्चिम बंगाल’ !


अगस्त २२, २०१८

भाजपाकी राज्यसभा सांसद और दलकी महिला मोर्चाकी प्रदेश अध्यक्षा रूपा गांगुलीने यह कह कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है कि विभाजनके पश्चात पश्चिम बंगालका गठन हिन्दुओंके लिए किया गया था । वे बुधवारको यहां पत्रकारोंसे वार्ता कर रही थीं ।

रूपाने कहा कि भारतके विभाजनके समय पाकिस्तान व बांग्लादेशका गठन मुसलमानोंके लिए किया गया था, जबकि भारतका भाग बने बंगालका गठन बांग्लादेशसे लौटने वाले हिन्दुओंके लिए किया गया था ।

पत्रकारोंने प्रस्तावित नागरिकता संशोधन विधेयकके इस प्रावधानपर उनका पक्ष जानना चाहा था कि हिन्दू शरणार्थी हैं, जबकि मुसलमान घुसपैठिए । इसके उत्तरमें रूपाने उक्त टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि भारतमें पैदा होने या बचपन से यहां रहने वाले, भले ही मुसलमान क्यों न हों, उन्हें ‘नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस’के (एनआरसी) बारेमें चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है ।

इससे पूर्व भाजपाके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुरने कहा था कि देशको धर्मशाला नहीं बनने दिया जा सकता और वर्ष २०१९ के मतदानके पश्चात पूरे देशमें ‘एनआरसी’ लागू किया जाएगा ।

उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठियोंकी समस्यासे पूरा देश परेशान है । दूसरी ओर, एनआरसीपर जारी विवादके मध्य प्रदेश कांग्रेसने सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और भाजपापर इसपर नागरिकोंको भ्रमित कर संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति करनेका आरोप लगाया है ।

“रूपा गांगुलीके इस कटु सत्यके लिए हम उनका अभिनन्दन करते हैं, तथाकथित धर्मनिरपेक्ष राजनेताओंके कारण आज बंगालकी भयावह स्थिति है कि हिन्दू अल्पसंख्यक होता जा रहा है” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution