‘हिन्दू न्यायालय’की न्यायाधीशने कहा, “…तो मैं गांधीको मारती !”


अगस्त २३, २०१८

उत्तर प्रदेशके मेरठमें गठित प्रथम ‘हिन्दू न्यायालय’की न्यायाधीश नियुक्त की गई, डॉ पूजा शकुन पाण्डेने कहा है कि उन्हें गर्व है कि वो और उनका संगठन अखिल भारत हिन्दू महासभा नाथू राम गोडसेको पूजता है ।

स्वयंको सामाजिक कार्यकर्ता और गणितकी प्राध्यापिका बताने वाली पूजा शकुनने कहा, “हां, मुझे गर्व है कि हम नाथू राम गोडसेको पूजते हैं । वो गांधीके हत्यारे नहीं थे । उन्हें भारतीय संविधान लागू होने से पूर्व दण्ड दिया गया ! तनिक पढें ! मैं गर्वसे कहती हूं कि यदि नाथू राम गोडसेसे पूर्व मैं पैदा होती तो मैं ही गांधीको मार देती ! यह भी सुन लीजिए, यदि आज भी कोई गांधी पैदा होगा, जो देश विभाजनकी बात करेगा तो नाथू राम गोडसे भी इसी पुण्य भूमिपर पैदा होगा !”

हिन्दू न्यायालय बनाने पर इलाहाबाद उच्च न्यायालयने उत्तरप्रदेश शासनको अधिसूचना जारी करते हुए इसपर जानकारी मांगी है । वहीं न्यायालयने डीएम मेरठ और हिन्दू न्यायालयकी कथित न्यायाधीश पूजा शकुन पाण्डेको पक्षकार बनानेका निर्देश देते हुए भी अधिसूचना जारी की है ।


स्वयंको देशका प्रथम राजनीतिक संगठन बताने वाले ‘अखिल भारत हिन्दू महासभा’के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक न्यायालयद्वारा प्रकरणकी अधिसूचनासे प्रसन्न हैं । उन्होंने कहा, “अच्छा ही है, अब इस प्रकरणको न्यायालयके समक्ष उठाया जाएगा । यदि इस देशमें मुसलमानोंके लिए ‘शरिया न्यायालय’ हो सकती हैं तो हिन्दू न्यायालयके होने में क्या परेशानी है ? वैसे भी देशकी न्यायालयोंमें बहुत अभियोग विचाराधीन हैं । कुछ हम सुलझा देंगे तो न्यायालयका समय बचेगा ।’

यह पूछे जाने पर कि इनमें किस प्रकारके प्रकरणकी सुनवाई होगी वो कहते हैं, “हम इस प्रकारके प्रश्नोंके उत्तर खोजनेमें लगे हैंक्ष। हमने शासनको कई बार लिखा कि शरिया बंद करें; लेकिन कोई सुनता ही नहीं ! यदि देशमें शरिया न्यायालयोंके होने से किसीको कोई परेशानी नहीं है तो हिन्दू न्यायालयोंके होने से क्या परेशानी आ सकती है ?”

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution