बांग्लादेशके हिन्दू प्रवासियोंको मिले भारतीय नागरिकता, अमेरिकी संगठनोंने उठाई आवाज


सितम्बर ११, २०१८

अमेरिका स्थित भारतीय-अमेरिकी संगठनोंके एक समूहने बांग्लादेशसे आए हिन्दू प्रवासियोंके लिए भारतीय नागरिकताकी मांग उठाई है । समूहने इस मांगको लेकर एक अभियान भी आरम्भ किया है । समूहके अनुसार इन बांग्लादेशी हिन्दुओंका नाम असममें राष्ट्रीय नागरिकता सूचीमें (एनआरसी) सम्मिलित नहीं है ।

‘सिंह बाहिनी अमेरिका’ ‘ग्लोबल हिन्दू हैरिटेज फाउंडेशन’ और ‘नवबंग’ जैसे संगठनोंके विज्ञापन-पट अन्तर्गत यह समूह ‘नागरिकता विधेयक, २०१६’के लिए समर्थनकी मांग कर रहा है । इसमें सुरक्षाके कारण भारतके पडोसी देशोंसे आने वाले अल्पसंख्यकोंको नागरिकता देनेके लिए ‘नागरिकता अधिनियम, १९५५’में संशोधनका प्रावधान है ।

समूहसे जुडे इन सदस्योंने शिकागोमें आयोजित विश्व हिन्दू कांग्रेसके समय भारतीय नेताओंसे भेंट भी की थी । समूहके अनुसार बांग्लादेशी घुसपैठियोंके संज्ञानके लिए लाए जाने वाले ‘एनआरसी’के भीतर बडी संख्यामें हिन्दू जनसंख्याका नाम सम्मिलित नहीं है, जबकि एक आंकलनके अनुसार लगभग १४ लाख से २५ लाख हिन्दू उनकी भारतीय नागरिकता छीने जानेकी स्थितिमें फंसे हुए हैं !

समूहके अनुसार हिन्दू भाइयों और बहनोंके पूर्वज बांग्लादेशमें अत्याचारके कारण भारत आए थे । नागरिकोंको भारतीय संसाधन उपलब्ध करानेके लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि एनआरसी प्रत्येक राज्यमें हो । इसके साथ ही यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि भारत, बांग्लादेशसे आने वाले हिन्दुओंकी रक्षा करे !

 

“तथाकथित हिन्दुवादी सरकारको मुस्लिम तुष्टिकरणसे समय मिले तो वह शोषित हिन्दुओंकी ओर भी ध्यान दे” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ”

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution