योगी शासनके गोरखनाथ मठको चमकानेकी तैयारी


सितम्बर १४, २०१८

मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथके नगर गोरखपुरमें गोरखनाथ मठको चमकानेकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं । पर्यटनको बढावा देनेके लिए शासकीय पैसा व्यय कर गोरखधाम मन्दिरका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा ।
सूत्रोंके अनुसार गोरखनाथ मन्दिरके भीतर झीलको विशेष रूपसे तैयार किया जा रहा है । पहले यह साधारण झील थी, जिसमें लोग नाव चलाते थे; लेकिन अब इसमें एक विशेष ‘वाटर स्क्रीन’ लगाई जा रही है । यह ध्वनि संहति (साउण्ड सिस्टम) और ‘लेजर प्रोजेक्टर’के साथ होगी । झीलमें ‘लेजर प्रोजेक्टर’केद्वारा वाटर शो करनेकी तैयारी हो रही है ।

गोरखनाथ मठमें विशेष रूपकी बिजली यन्त्र (लाइट्स) लगाए जा रहे हैं, जिससे रातके समय मन्दिर परिसर चमक उठेगा । सूत्रोंने बताया कि इनका प्रभाव ऐसा होगा, जिससे यदि हवाई जहाज जा रही है तो वहां से भी चमकता हुआ मन्दिर दिखाई देगा । साथ ही संग्णकसे चलने वाला विशेष रूपसे स्पेशल प्रोग्रामिंग व्यवस्था तैयार की गई है, जो मन्दिर परिसरमें बजने वाले धवनि और विद्युत यन्त्रका तालमेल करेगा ।

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution