छोटे वस्त्रोंमें देवालय आने वाली महिला पर्यटकोंपर प्रतिबन्ध लगाएगा विश्वका सबसे बडा मुस्लिम राष्ट्र !


सितम्बर २१, २०१८

इण्डोनेशिया पूरे विश्वमें सबसे बडा मुस्लिम राष्ट्र है; लेकिन उसीके एक द्वीप बालीको सबसे सुन्दर हिन्दू देवालयोंके लिए जाना जाता है । इन देवालयोंको देखनेके लिए पूरे विश्व से लोग आते हैं; लेकिन अब इण्डोनेशियाके प्राचीन देवालयोंकी देखरेख करने वाले प्रशासनने निर्धारित किया है कि वह ऐसे विदेशी पर्यटकके देवालयमें आने पर प्रतिबन्ध लगाएगा, जो देवालयकी धार्मिक भावनाका ध्यान नहीं रखते । इस दिशामें बाली प्रशासन प्राथमिकता करने जा रहा है । बाली प्रशासन उन विदेशी पर्यटकोंको देवालयमें अब प्रवेश नहीं देगा, जो छोटे वस्त्रोंमें वहां पहुंचते हैं ! इनमें ऐसे पर्यटकोंपर कडाई की जाएगी, जो देवालयके सामने अयोग्य वस्त्रोंमें ही चित्र लेने लगते हैं ।

बालीके उपराज्यपाल जोकोरदा ओका आर्था सुकावातीने कहा कि देखा गया है कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटक पवित्र देवालयकी भावनाका ध्यान नहीं रखते । वह अपने व्यवहार से देवालयका अपमान करते हैं । क्षेत्रीय काउंसिलकी बैठकमें सुकावातीने कहा कि ये प्रशासनका दायित्व है कि वह देवालयकी पवित्रताका ध्यान रखे । यह हमारा दायित्व है कि हम बालीकी संस्कृति और देवालयकी पवित्रताको उसी रूपमें बनाए रखें । उन्होंने कहा, अगले सप्ताह वह इस प्रकारके पर्यटकोंको रोकनेके लिए नूतन व्यवस्थाको बनाएंगे ।

कुछ समय पूर्व बालीमें ‘लिंगीह पदमासन देवालय’के सामने एक डेनमार्ककी युवतीके ऐसे ही आपत्तिजनक फोटोके आने पर प्रशासनका काफी तिरस्कार हुआ था । इसके पश्चात ही यह पग उठानेकी तैयारी की जा रही है । इण्डोनेशियामें ईशनिन्दा कानून बहुत कडा है ।

 

“भारतीय हिन्दुओं ! क्या यह पढकर लज्जा आ रही है ? नेताओंकी अन्धभक्तिमें व्यस्त आजका मैकॉले शिक्षित तथाकथित हिन्दू अपने ही भारतवर्षमें देवी-देवताओं एवं देवालयोंकी अवहेलना करता है एवं इण्डोनेशिया सदृश मुस्लिम राष्ट्र उनका रक्षण ! इससे अधिक दुःखकी बात क्या होगी ? सहस्त्रों वर्षोकी दासताने हिन्दुओंके धर्मपालनको भी दासताकी स्थितिमें ला छोडा है” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution