इलाहाबादका नाम बदलकर हुआ ‘प्रयागराज’, राज्यपालने भी दी स्वीकृति


अक्तूबर १४, २०१८

योगी आदित्यनाथ कुम्भ २०१९ की तैयारियोंका निरीक्षण करने इलाहाबादके दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे । यहां योगीने कहा कि गंगा और यमुना दो पवित्र नदियोंका संगम स्थल होनेके नाते यहां सभी प्रयागोंका राज है, इसलिए इलाहाबादको प्रयागराज भी कहते हैं । यदि, सबकी सहमति होगी तो प्रयागराजके रूपमें ही हमें इस नगरको जानना चाहिए ।

इस बीच अखाडा परिषदकी ओर से एक प्रस्ताव आया है कि इलाहाबादका नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया जाए । इस प्रस्तावपर राज्यपाल राम नाईकने भी सहमति जताई है । आशा की जा रही है कि कुंभ आरम्भ होनेसे पूर्व इलाहाबादका नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया जाएगा । योगीके साथ राज्यपाल राम नाईक, मंत्री सुरेश खन्ना और नंद गोपाल गुप्ता उपस्थित थे ।


“गंगा, यमुना और प्रयाग यह सब ठीक है, अच्छी बात है कि अब प्रयागराज नाम होगा, परन्तु गंगाके नामपर १०० दिवसोंसे भूखे बैठे सन्तोंकी कोई स्वघोषित हिन्दुवादी सरकार सुध ही न ले, यह समझसे परेय है !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution