मुगलोंके वंशजने ‘पूर्वजोंके पाप’पर क्षमा प्रार्थना की, सिरपर रखी चरण पादुका


अक्तूबर १५, २०१८

स्वयंको मुगलोंका वंशज बताने वाले हैदराबादके राजकुमार याकूब हबीबुद्दीन तुसीने उत्तर प्रदेशके अयोध्यामें पूर्वजोंके पापपर (मन्दिर ध्वंस) क्षमा मांगी है । रविवारको (१५ अक्टूबर) वह हिन्दू महासभाके राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणिके साथ वहां पहुंचे, जहां उन्होंने सिरपर चरण पादुका रखीं और प्रतीकात्मक रूपसे प्रायश्चित किया । तुसी इसके अतिरिक्त जानकीघाट बडा स्थानपर हुई बैठकमें भी पहुंचे, जो राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण न्यासके अध्यक्ष और रसिक पीठाधीश्वर महन्त जन्मेजयशरणके संयोजनमें कराई गई थी ।

राजकुमारने उस समय राम मन्दिरके लिए शिला पूजनमें भी भाग लिया । आगे स्थानीय समाचार माध्यमको उन्होंने बताया, “‘राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद’का विवाद शीर्षक श्रेणीका (टाइटल सूटका) है । एक पक्षके अनुसार यह भूमि बाबरकी है, परन्तु उनके वंशजके रूपमें मैं इसे राम मन्दिरके लिए राष्ट्रपतिको भेंट कर दूंगा ।” हैदराबादके राजकुमारने इसके अतिरिक्त शीघ्र मंदिरके निर्माण कार्य आरम्भ होनेके लिए इच्छा प्रकट की । राम ललाके दर्शन करनेके पश्चात उन्होंने बताया कि राम मन्दिरका निर्माण कार्य आरम्भ होने से पूर्व वहां वह स्वर्णकी पहली ईंट रखेंगे ।

हैदराबादके राजकुमार स्वयंको मुगल शासकोंका वंशज बताते हैं । वह इससे पूर्व बाबरी मस्जिदपर अपना अधिकार प्रस्तुत कर चुके हैं । उन्होंने उस बारेमें ‘सुन्नी वक्फ बोर्ड’को सूचना भी दी थी, परन्तु बोर्डने उनके दावेको नकार दिया था ।

“क्या जो मुसलमान मन्दिर विरोधमें है, वो अब भी विरोधमें होंगे ! और तुसी यह जान लें कि पाप जितना वृहद होता है, प्रायश्चित्त उससे भी अधिक होता है, उचित प्रायश्चित ही पापका भार अल्प कर सकता है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution