बांग्लादेशके सबसे बडे हिन्दू देवालयके लिए प्रधानमन्त्री शेख हसीनाने ४३ कोटि रुपयोंकी भूमि दी !


अक्तूबर १८, २०१८

बांग्लादेशकी प्रधानमन्त्री शेख हसीनाने हिन्दुओंको दुर्गा पूजाके अवसरपर एक देवालयको डेढ बीघा भूमि दानमें दी है । शेख हसीना बांग्लादेशके सबसे बडे देवालय ढाकेश्वरीमेंं सोमवार, १५ अक्तूबरको पहुंची और कोट्यावधिकी (करोडोंकी) भूमि दानमें दी ! हसीनाके इस निर्णयको इस्लामिक देश बांग्लादेशमें अल्पसंख्यकोंकी पक्षधर होनेके प्रयासके रूपमें देखा जा रहा है । इसी मध्य उन्होंने देवालयको लगभग ५० कोटि ‘टका’के (४३ कोटि रुपये) मूल्यकी भूमि देनेकी घोषणा की । ढाकाका नाम भी ढाकेश्वरी देवीके नामपर है । इसकी मांग विगत ६० वर्षोंसे हो रही थी ।

‘ईटी’के समाचारके अनुसार, विगत काफी समयसे देवालयकी भूमिपर अवैध अधिकार (कब्जा) था, लेकिन कुछ समय पूर्व ही हसीनाके निर्देशमें, सरकारने एक सन्धिकी (अग्रीमेंटकी) मध्यस्थता करनेके पश्चात भूमि देवालयको सौंपनेका निर्णय हुआ ।
बांग्लादेश सरकारने कहा, “बांग्लादेशमें आवामी लीगके शासनने केवल विकास ही किया है । विगत एक शताब्दीसे देशमें इसकी प्रतिक्षा थी । देशमें अच्छी सुरक्षा व्सवस्थाके कारण न केवल अल्पसंख्यक बल्कि पूरे देशके लोग सुरक्षित अनुभव करते हैं ।”

इस वर्षके अन्तमें बांग्लादेशमें संसदीय मतदान होने हैं, देशमें हिन्दू अल्पसंख्यक हैं । सत्ता संभाल रही आवामी लीगकी स्थापनाके समयसे ही हिन्दुओंका समर्थन इस दलको है । इस कारण शेख हसीनाका देवालयको भूमि दान करनेका निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।

“बांग्लादेशमें हिन्दुओंकी नगण्य होती संख्या व अत्याचार किसीसे छिपे नहीं है; अतः शेख हसीना भूमिके साथ-साथ वहां हिन्दुओंकी दयनीय स्थितिके विषयमें भी विचार करेंगी, ऐसी आशा करते हैं ।” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution