विरोधके पश्चात् ब्रिटेनकी मद्यनिर्माता उद्योगने बीयरसे ‘गणेश’ नाम हटाया


अक्तूबर २७, २०१८

उत्तरी इंग्लैंडमें बीयर बनाने वाले एक उद्योगने शुक्रवार, २६ अक्तूबरको पुष्टि की कि वह कुछ माह पूर्व बनाई गई अपनी विशेष बीयरके नाम ‘गणेश’को वापस ले रही है । पश्चिमी योकशायर स्थित ‘विशबोन ब्रूअरी लिमिटेड’ने गत माह सितम्बरमें मैनचेस्टरमें बीयर उत्सवमें भारतीयोंको आकर्षित करनेके लिए उनके स्वादके अनुसार नींबू, धनिया, अंगूर और बाबूनेके फूलसे (कैमोमिल) तैयार बीयरका नाम ‘गणेश’ रखा था !

अमेरिकाकी वैश्विक हिन्दू संगठनके (यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म) अध्यक्ष राजन जेद सहित अन्य लोगोंने हिन्दू देवका नाम बीयरके नामपर रखे जानेपर आपत्ति प्रकट की थी । विशबोन ब्रूअरीके मुख्य ब्रूअर एड्रियन चैपमेनने कहा, “हम इसके निहितार्थसे अंजान थे । हमने इसे बस एक शब्दके रूपमें प्रयोग किया, जो भारत एवं भारतीयोंकी पसंदको दर्शाए । हमारी इच्छा कोई विरोध पैदा करनेकी नहीं थी और हम निश्चित रूपसे इसका प्रयोग नहीं करेंगे ! हमें जैसे ही ज्ञात हुआ कि इस नामसे सांस्कृतिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, हमने तुरन्त निर्णय लिया कि भविष्यमें इसका प्रयोग नहीं किया जाएगा !”

“प्रायः देवी-देवताओंके नामके ऐसे वृत्त सामने आते रहते हैं, जबकि ऐसा कभी मुसलमानों अथवा ईसाइयोंके सन्दर्भमें नहीं हुआ ! क्या रह हमारे धर्माभिमानके अभावका बोध नहीं करवाता है ? हिन्दुओं ! धर्मनिष्ठ बने, धर्माभिमान जागृत करें, पुनः ऐसा अपराध कोई उद्योग अथवा संगठन नहीं करेगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution