योगीने कहा कि कश्मीरमें जैसे ही हिन्दू राजाका पतन हुआ, हिन्दू और सिख असुरक्षित हो गए


अक्तूबर २९, २०१८

योगी आदित्यनाथने लखनऊमें आयोजित सिख समागम कार्यक्रमको सम्बोधित किया । अपने सम्बोधनमें योगीने कहा कि हमें अपने इतिहासको नहीं भूलना चाहिए । इस सन्दर्भमें उन्होंने कहा, “जब तक कश्मीरमें हिन्दू राजा थे, तब तक हिन्दू और सिख सुरक्षित थे । जब हिन्दू राजाका पतन हुआ, हिन्दुओंका भी पतन होना आरम्भ हो गया । आज वहांकी क्या स्थिति हो गई है, यह छिपी नहीं है । क्या वहां कोई अपने आपको सुरक्षित बोल सकता है ? नहीं, हमें इतिहाससे शिक्षा लेनी चाहिए ।”

आगे उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव महाराजके ५५० वर्ष पूर्ण होनेका कार्यक्रम अगले कुछ दिवसोंमें आरम्भ होने वाला है । योगीने कहा कि गुरुनानक देवसे गुरु गोविंद सिंह तकका इतिहास स्वर्णिम रहा है । योगीने कहा कि गुरुतेग बहादुर सिंहने बलिदान देकर कश्मीरकी रक्षा की, लेकिन यह देश स्वतन्त्र भारतमें कश्मीरको नहीं बचा सका । गुरुतेग बहादुर सिंहने अपने देश और धर्मकी रक्षा के लिए अपने सन्तानोंको न्यौछावर कर दिया ।

 

योगीने कहा कि सिख समुदायके लोग अपने देश और धर्मकी रक्षा के लिए हमेशा बलिदान देनेके लिए सज्ज रहते हैं । उन्होंने गुरुगोविंद सिंहकी शक्ति और साधनाका भी वर्णन किया । उन्होंने कहा कि सनातन धर्मके अनुसार, अपनोंके प्रति कृतज्ञताका भाव होना चाहिए । वर्तमानमें जो लोग हिन्दू और सिखके मध्य किसी प्रकारका भेदभाव डालनेका प्रयास कर रहे हैं, वे गुरू परम्पराका अपमान कर रहे हैं । गुरुद्वारेको लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्मके लोग बिना बुलाए वहां पहुंचते हैं । वहां हम सभीका बराबरका अधिकार है ।

 


“धर्मनिष्ठ राजा देवतुल्य होता है; क्योंकि वह सनातनके सिद्धान्तों व प्रजाकी रक्षा करता है । धार्मिक राजाका पतन प्रजाका पतन स्वयं कर देता है; अतः आगामी हिन्दूराष्ट्रमें सर्व राज्यकर्ता धर्मनिष्ठ होंगें !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution