समस्त सम्पति त्याग संन्यासी बनने जा रही हैं सूरतके टेक्सटाइल उद्योगपतिकी पुत्रियां !


नवम्बर ३, २०१८

सूरतके टेक्सटाइल उद्योगपतिकी दो पुत्रियां दृष्टि और पूजा दोनों सगी बहने हैं । दोनोंने स्वेच्छासे यह निर्णय लिया है कि १३ मार्चके दिवस दीक्षा लेकर पिताकी कोटि रुपयोंकी सम्पत्तिका त्याग कर संन्यासी बन जाएंगी ! उनके इस पग रोकनेके लिए उनके परिजनोंने सभी प्रयास किए, लेकिन सब असफल रहें । दोनों बहनोंको ९ देशोंका भ्रमण करवाया गया । सबसे मूल्यवान क्रूजकी सवारी भी करवाई गई, लेकिन पुत्रियोंको वह सब भी नहीं भाया !

सूरतके एक मालवाडा परिवारकी दोनों पुत्रियोंको अब तक परिवारने सभी सुख और सुविधा दी हैं, लेकिन फिर भी परिवारद्वारा दिए गए सुख-साधनोंसे आकर्षित होनेके स्थानपर संन्यासी जीवन उन्हें आकर्षित कर रहा है । उसी कारण मार्च माहमें दो सगी बहनें एक साथ दीक्षा लेने जा रही हैं ! दोनोंने जब अपने मनकी बात परिवारके समक्ष रखी और कहा कि वे लोग दीक्षा लेना चाहते हैं, तब परिवार काफी आश्चर्यचकित हो गया था । जिसके पश्चात् इतनी छोटी आयुमें दीक्षा लेनेका निर्णय करने वाली दोनों बेटियोंकी परीक्षा लेनेके लिए उन्हें ९ देशोंकी यात्रख करवाई गई, सबसे मूल्यवान क्रूजमें यात्रा भी करवाई गई, लेकिन उनका निर्णय अडिग रहा ।

विदेशी जीवन और चकाचौंधसे अधिक दृष्टि और पूजाको संन्यासी जीवन अच्छा लगा । जिन दोनों बेटियोंको परिवारके लोगोंने राजकुमारीकी भांति बडा किया है, वे बहुत अल्प समयमें भिक्षुक जीवन बिताएंगी । इस बारेमें दोनों बेटियोंकी मांने कहा कि दोनोंको यह बताना आवश्यक था कि संन्यासी जीवन काफी कठिन है । भौतिक जीवनमें सुख होता है । जिससे आने वाले समयमें उन्हें यह न लगे कि उन्होंने भौतिक जीवन देखा ही नहीं है; इसलिए हमने उनको विदेशकी यात्रा भी करवाई । हमें प्रसन्नता है कि हमारी बेटियां अपने निर्णयपर अडिग रहीं । एक मांके लिए यह काफी कठिन समय होता है; लेकिन बेटियां दीक्षा ले रही हैं, उस बातका हमें गर्व है !

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution